October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

भारत के 16 वें और झारखण्ड के प्रथम एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन

Ben News 24 Live

अपनी नई रिटेल रणनीति में प्रगति करते हुए, ब्रांड ने झारखण्ड में अपना पहला शोरूम लॉन्च किया, जो ब्रांड की नई झलक को दर्शाता है~

देवघर, 13 दिसंबर : हरि कृष्णा ग्रुप को पिछले 31 वर्षों का विश्वस्तरीय ज्वेलरी डिजाइनिंग, मेन्युफैचरिंग एवं बिक्री का अनुभव है जिसकी ब्रांड किसना पिछले 18 वर्षो से भारतीय बाजार में उपलब्ध है, हरि कृष्णा ग्रुप ने देवघर शहर में फ्रैंचाइजी स्टोर लॉन्च किया है। इस नये स्टोर के लॉन्च के साथ किसना ने अपनी रिटेल रणनीति की दिशा में प्रगतिशील कदम बढ़ाना जारी रखा है, क्योंकि कंपनी डायमंड ज्वेलरी को भारत की सारी आधुनिक महिलाओं के लिये सुलभ बनाने के अपने वादे और विजन को पूरा करना चाहती है। हरि कृष्णा ग्रुप के खदानों से लेकर बाजार तक के तंत्र में किसना सभी अवसरों और बजट के लिये लगातार बदलने वाली उपभोक्‍ता की पसंद के अनुरूप है। देवघर में किसना का नया शोरूम हर आयु वर्ग के लिये सबसे बढ़िया और पसंदीदा कलेक्‍शंस और डिजाइनों की पेशकश करेगा। कलेक्शन की डिजाइनों को स्‍थानीय पसंद के आधार पर तैयार किया गया है, जिसके साथ ही यह नए शोरूम उच्‍च-गुणवत्‍ता  और चलन वाले डिजाइनों की एक बड़ी श्रृंखला की पेशकश करते है, जो कि रोजाना पहनने और त्‍यौहारों के लिये सबसे बढ़िया है।

शोरूम के भव्‍य शुभारंभ में हरि कृष्णा ग्रुप के संस्‍थापक एवं प्रबंध निदेशक श्री घनश्‍याम ढोलकिया मौजूद थे।

2005 में स्‍थापित किसना ने वितरण से चलने वाले मॉडल की पहल की है और आज देश में इसके 3500 से ज्‍यादा स्‍टोर्स हैं, जो उसे भारत का सबसे बड़ा वितरित डायमंड ज्‍वैलरी ब्राण्‍ड  बनाते हैं। 2022 में, किसना ने सिलीगुड़ी में अपना पहला शोरूम लॉन्च करके अपना विस्तार शुरू किया, इसके बाद हैदराबाद, हिसार, अयोध्या, बरेली, रायपुर, दिल्ली, मुंबई, जम्मू, बैंगलोर, ग़ाज़ियाबाद और प्रयागराज में शोरूम लॉन्च किये।

नये शोरूम के लॉन्‍च पर अपने विचार रखते हुए, श्री घनश्‍याम ढोलकिया ने कहा, “हम ऐतिहासिक शहर देवघर में किसना का शोरूम स्थापित करने और शहर में अपने नवीनतम डिजाइन पेश करने के लिए उत्साहित हैं. हम डायमंड को देश की सभी महिलाओं के लिये सुलभ बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं और अपनी विस्‍तार योजनाओं के साथ हमारा लक्ष्‍य देश की हर महिला की डायमंड ज्‍वैलरी को पहनने की आकांक्षा पूरी करना है। नये शोरूम में हम उपभोक्‍ताओं को हरि कृष्‍णा ग्रुप की विशेषज्ञता का अनुभव देना चाहते हैं और उन्‍हें डायमण्‍ड तथा गोल्‍ड ज्‍वैलरी की एक वैरायटी देना चाहते हैं, जिसे वे किसी भी मौके पर पहन सकें।”

किसना डायमंड ज्वैलरी के डायरेक्टर पराग शाह ने कहा, “खूबसूरत शहर देवघर में अपना स्टोर लॉन्च करना, विकास और विस्तार की दिशा में हमारा अगला कदम है। यह शहर आभूषणों में अपने अनूठे डिजाइनों के लिए जाना जाता है इसलिए हमारा लक्ष्य आभूषणों को क्यूरेट करना है। किसना देवघर के निवासियों को ऐसे आभूषण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जो उनकी विशिष्ट शैली और प्राथमिकताओं से मेल खाते हों। गुणवत्ता और शिल्प कौशल के प्रति हमारी ब्रांड की प्रतिबद्धता द्वारा बनाई गई हर ज्वैलरी की चमक भारत के बाजार में चमकेगी। डायमण्‍ड्स को देश की हर महिला के लिये सुलभ बनाने के अपने रोडमैप में हम स्‍थानीय उपभोक्‍ताओं के साथ अपने रिश्‍ते को मजबूत करना चाहते हैं और उन्‍हें उच्‍च मानकों की ग्राहक सेवा देना चाहते हैं।

किसना डायमण्‍ड एण्‍ड गोल्‍ड ज्‍वैलरी के विषय में:

किसना डायमण्‍ड एण्‍ड गोल्‍ड ज्‍वैलरी भारत में बिकने वाले सबसे बड़े ज्‍वैलरी ब्राण्‍ड्स में से एक है। 2005 में लॉन्‍च हुए किसना के आज भारत के 28 राज्‍यों में 3,500 से ज्‍यादा आउटलेट्स हैं। वे 14 कैरेट और 18 कैरेट डायमण्‍ड और गोल्‍ड ज्‍वैलरी में रिंग्‍स, ईयरिंग्‍स, पेंडेन्‍ट्स, मंगलसूत्र, नेकलेसेस, चूडि़यों, ब्रेसलेट्स और नथ (नोज़ पिन) की एक व्‍यापक श्रृंखला की पेशकश करते हैं, जोकि 100% प्रमाणित और बीआईएस हालमार्क्‍ड होती हैं। पारदर्शी और ग्राहक के लिये अनुकूल नीतियों के साथ गुणवत्‍ता एवं शुद्धता के कारण KISNA डायमण्‍ड एण्‍ड गोल्‍ड ज्‍वैलरी थोड़े ही समय में एक स्‍थापित और भरोसेमंद ब्राण्‍ड नेम बन गया है।

किसना डायमण्‍ड एण्‍ड गोल्‍ड ज्‍वैलरी, हरि कृष्‍णा ग्रुप का एक हिस्‍सा है, जो कि दुनिया के हीरा उद्योग में अग्रणी है और हीरों का उत्‍पादक तथा निर्यातक है। यह ब्रांड अपने नैतिक मानकों, उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता, उत्पाद की गुणवत्ता और पारदर्शी व्यावसायिक प्रथाओं के लिए पहचाना जाता है।

प्रीत विहार शोरूम का उद्घाटन किसना की अपनी उपस्थिति का विस्तार करने और भारत में व्यापक ग्राहकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले हीरे के आभूषणों को सुलभ बनाने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।