देवघरः उमाशंकर झा –सर्वे सुखिन फाउंडेशन और सेवरॉन फाउंडेशन देवघर के बैनर तले आज पशु आहार केंद्र का तीसरा केंद्र चाँददीह देवघर में गणमान्य अतिथियों एवम ग्रामीणों की उपस्थिति में शुभारंभ के साथ मनाया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप उद्घाटन करता SBI RSETI के निदेशक ए एन सिन्हा देवघर सियाराम सिंह प्रशिक्षक SBI RSETI द्वारा बतलाया गया कि आयुर्वेदिक पशु आहार से पशुओ में बीमारी से बचाव के साथ साथ गायों में दूध की वृद्धि एवम बहुत सारे फायदे हैं जिसका उपयोग ग्रामीणों द्वारा निश्चित रूप से की जानी चाहिए। अतिथि के रूप में CAREASK FOUNDATION निर्देशक संजय सिंह मौजूद थे, SEVRON GROUP निर्देशक राज साहूए अकाउंटेंट बसंती सिंहए रितेश पांडेए अशोक रावतए केंद्र के संचालक करता अवधेश कुमार पंडितए अन्य ग्रामीण उपस्थित थे साथ में सर्व सुखी फाउंडेशन के डायरेक्टर सचिन केसरी के द्वारा सभी को शुभकामनाएं प्राप्त हुआ!
More Stories
भारत के 16 वें और झारखण्ड के प्रथम एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन
गांधी जी की जयंती पर स्वच्छता अभियान
भाजपा ने की तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने अपील