लखीसराय व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
बिहार के लखीसराय में कोर्ट कैम्पस में जागरूक विधिक सेवा प्रधिकार से लाभ और लोगों के कल्याण पर हुई है चर्चा।
लखीसराय जिले के कोर्ट कैम्पस एक शिविर का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश.सह.प्राधिकार के अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा एवं डीएम अमरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष ने कहा कि यह विधिक सेवा शिविर का आयोजन सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को हर गरीब तक पहुंचने में मदद करेगी। इस कैम्प का मुख्य उदेश्य यह है कि जो लोग सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं उन्हें एक मंच प्रदान करना और बिना किसी असुविधा के सुलभता के साथ उनको लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें अपनी सहभागिता दें और उनसे संबंधित सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उदार दृष्टिकोण अपनाते हुए ज्यादा से ज्यादा आम जनता को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करें।
डीएम अमरेंद्र कुमार ने कहा कि विधिक सेवा शिविर से आमजन को काफी लाभ पहुंच रहा है। सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही है। इस कैम्प के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है और उन्हें लाभान्वित किया जाता है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित