November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

गांधी तेरे देश में क्या यही आजादी धरना

Ben News 24 Live


बिहार के लखीसराय नगर परिषद में आज गरीब महिलाओं ने भष्ट्र अधिकारियो के खिलाफ उग्र प्रर्दशन कर आमरण अनशन कर धरना दिया है।
लखीसराय जिले के नगर परिषद में आज ग्राम पंचायत और नगर परिषद के महिलाओं ने गांधी तेरे देश में क्या यही आजादी के उपलक्ष्य में भष्ट्र पदाधिकारियों के खिलाफ एक दिवसीय आमरण अनशन धरना दिया है। जिसमें लोगो ंने अपनी कुल 17 सुत्री मांगों को लेकर धरना दिया है। जिसमें मुख्य रूप से गरीबों को भुमिहीन जमीन, नगर परिषद सफाई कर्मी की नियुक्ति, असवैधानिक मानदेय, 2017 में उपसभापति नगर परिषद के द्वारा सामग्री देने की जांच, अवैध तरीके से कार्यलय में काम करने वाले कर्मियों की जांच, सड़क अतिक्रमण कर उॅचे रोड़ नाले को तोड कर एमबी बुक करने की जांच, होल्डिंग टेक्सकी निविदा को रद्व कर फिर से विचार करने, मनिसंधा पइन के नाम पर अवैध भुगतान की जांच, गलत जांच प्रतिवेदन समर्पित् कर पदाधिकारी को गुमराह करने व कोर्ठ की अवमानन करने वाले कर्मियों को काल बंधित अवधी में उचित कारवाई के अलावे अन्य मांग शामिल है। इस मौके पर कई महिलाओं ने अपने कार्य विभागीय उदासिनता के कारण नहीं होने को लेकर भारी संख्या में मौजूद रही है।
इस संबध में धरना पर बैठे समाजसेवी संजय कुमार प्रजापति ने कहा कि आमरण अनशन में नगर परिषद में लुट में मिली छुट के विरोध, आधी आबादी महिलाओं के कार्याे का तिरस्कार करना, आम आवाज एंव आम आदमी का अधिकार सहित अन्य भष्ट्राचारियों के खिलाफ धरना दिया गया है। .