September 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

महादलित टोला बसुआचक गांव की दर्जनों महिलाओं से हजारों की ठगी

Ben News 24 Live

लखीसराय चानन क्षेत्र के महादलित टोला बसुआचक गांव की दर्जनों महिलाओं से हजारों की ठगी की मामला प्रकाश में आया । आपको बता दे कि दोपहर कि बसुआच्रक/कुराव गांव से मिली प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग 12.00 बजे दिन में एक युवक मोटरसाइकिल पर गांव में आकर सभी महिलाओं को इकट्ठा कर सभी महिलाओं आपने झासे में लेते हुए युवक ने बताया कि जो महिला कोविड.19 का टीका लिया है उस महिला को पहले टीकाकरण पर 1000 रुपैया तथा दूसरा टीकाकरण पर 2000 रुपैया सरकार की ओर से दिया जा रहा है तथा शर्म कार्ड बना रहने पर 15 सो रुपए महीना दिया जाएगा इसी पर एकत्रित सभी महिलाओ ने अपना अपना आधार कार्ड लाकर उस युवक के पास पहुंच गई बारी बारी से ठगी करने वाला युवक ने सभी को बारी.बारी से अंगूठा लगाकर पैसा निकालते चला गया यह काम 25 से 30 मिनट के अंदर करके युवक वहां से चंपत होकर भाग खड़ा हुआ युवक को भागने के बाद जब लोगों को इसकी भनक लगी तो किसी ने बताया कि पास में बैंक के मिनी ब्रांच में जाकर अपने खाता को खंगाला तो खाता से पैसा गायब मिला इतना सुनते ही सभी महिला रोने लगी पीड़ित महिलाओं में सुहानी देवी पति संजय हरिजन के खाते से 1700 इसीत तरह कई लोगों जिसके खाते मे पैसा था वह निकल गया है। फिलहाल मामला चानन थाना पहॅुची है मामले की जाचं की जा रही है। अनीता देवी पति मनोज मांझी 10000 रुपया, उषा देवी जवाहर हरिजन, सुनैना देवी पति रामेश्वर मांझी 2000, बबीता देवी पति करण मांझी 7500 भगंदर मांझी 250 रीना देवी पति चंदन मांझी 12500 शकुना देवी पति लोगों मांझी 15 सो रुपए, मुनेश्वरी देवी पति कपिल मांझी 5000 रुपैया, पूनम देवी पति गोवर्धन मांझी 200 विमला देवी पति फागू मांझी 400 रुपैया, शांति देवी पति हीरा मांझी 400 रुपैया, पुतुल देवी पति छोटे मांझी 2000, कारी देवी पति राम बदन मांझी 500 रुपैयाए जया देवी पति मुनेश्वर मांझी 900 रुपैया सुमा देवी पति श्याम मांझी 8000 , साबिया देवी पति धर्मेंद्र मांझी 5000 रुपैया लालो देवी पति पूरण मांझी 500 रुपैया मीना देवी पति अधिक मांझी 1000 रुपैया, पूरण मांझी 500 रुपैया सहित अन्य ग्रामीणों को ठगी का शिकार होना पड़ा इसके अलावा बताया जा रहा है कि महुलिया चेहरों कोडासी गांवों में भी गया लेकिन दाल नही गला साइबर क्राइम का नया तरीका मामला प्रकाश में आया है वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष रूबीकांत कश्यप ने बताया कि कुराव और बसुआच्रक मुसहरी में कुछ लोगों के साथ कोई व्यक्ति आया लोगों को अपने झांसा में लेकर कोविड 19 सुई लेने के एवज मे सरकार पैसा दे रही है इसी बात लोग अपना आधार कार्ड दिया जिसमें कुछ लोगो से किसी दस हजार, किसी पंाच हजार, किसी से ज्यादा पैसा खाते से युवक ने निकाली लेकिन किसी ने आवेदन नहीं दिया इसके बाद भी पुलिस उस युवक की गिरफ्तारी के लिए तहकीकात जारी है।