नवादा इतिहास में बाबू वीर कुंवर सिंह का नाम गूंजता है। उनका यह शेर की दहाड़ सा था। वीर कुंवर सिंह छोटी सी उम्र में ही देश के लिए शहीद हो गए थे। बाबू वीर कुंवर सिंह का बलिदान आज भी लोगों की रोंगटे खड़े कर देता है। आज यानी 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह की जयंती है। जोकि पूरे राज्य में जोरो शोरो से मनाई जा रही है।
शूरवीर स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह की जयंती रविवार को पार नवादा स्थित बुंदेल खंड स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह के फोटो पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण अर्पित किया गया।जिसकी अध्यक्षता सुजय भान सिंह ने किया,मौके पर संजय भान सिंह,प्रतीक भान सिंह,मनीष भान, गोलू भान,राजीव रंजन,राणा हरिहर सिंह,संजीव रंजन सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
More Stories
तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभांरभ
पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज कईयो ने किया नामांकन
ग्यारह हजार तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत