November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

Ben News 24 Live

जिला एवम सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष सुश्री शिल्पी सोनी राज एवम ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव श्री संजय कुमार के निर्देशानुसार पिपरिया प्रखंड के बेलथुआ ग्राम यज्ञ स्थल पर नसीली दबाओं कि लत के परभाव, दुष्परिणाम एवम पुनर्वास विषय पर एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पिपरिया प्रखंड के लीगल एड क्लिनिक प्रभारी सह पैनल अधिवक्ता वासुकी नंदन सिंह, डलासा रिटेनर श्री सीतेश सुधांशु,महंत श्री नरेश दास, पी एल वी अजय कुमार यादव, पैरु साव, सुरो मांझी एवम धुरो देवी के साथ सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
श्री बासुकी नंदन सिंह ने लोगों को बताया कि नशीली दवाएं कि लत किस प्रकार हमारे परिवार और समाज को अंधकार की तरफ धकेल रहा है। नशीली दवाओं के सेवन जैसे अफीम, चरस, शराब इत्यादि से हमारे समाज एवम देश की युवा पीढ़ी अपने लक्ष्य से विचलित हो रही है।आज हमारे समाज के युवा वर्ग को विभिन्न प्रकार की समस्या ,परेशानी और बिमारीयों का सामना करना पड़ता हैं।
वैसे लोगों के लिए सरकार के तरफ़ से नशा मुक्ति केन्द्र एवम परामर्श केंद्र चलाए जाते हैं जहां पीड़ित को निःशुल्क परामर्श एवम उपचार मुहैया कराया जाता है। श्री सीतेश सुधांशु जी ने लोगों को बताया कि आगामी 13/05/2023 को व्यवहार न्यायालय लखीसराय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमे संबंधित सभी पक्षकार पहुंचे एवम विभिन्न प्रकार के वादों एवम विवादों का निपटारा करावें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय पूरी तरह से आप लोगों की मदद करने के लिए तैयार है। राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर समनिये वादों का निपटारा कारावें जिसमे ना तो किसी की जीत और न ही किसी की हार होती है।