नवादा नगर स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के बीच सर्व शिक्षा अभियान के तहत कैलिपर लगाकर उनकी विवस्ता भरी जिंदगी को आसान करने का सकारात्मक प्रयास किया गया।कैलिपर पाने के बाद बच्चों के माता पिता कहती है कि उसके बच्चे को स्पाइनल मोस्कुलर अट्रोफी नाम की गंभीर बीमारी थी जिसके वजह से मुड़ना भी कठिन था।आज सरकार कैलिपर दिया जिससे खड़ा होने में आसानी होगी।रसूलनगर भदौनी की फरहान कहती है कि उनकी बच्ची को दाएं हाथ में पैरालाइसिस था आज कृत्रिम हाथ मिला सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा अब उनकी बच्ची सक्षम हो जाएगी।सर्व शिक्षा अभियान में 11 वर्षों से कार्यरत बिनय कुमार जो प्रोटेस्टिक अभियंता है कहते है कि दिव्यांग बच्चों के लिए यह अंग पटना से बनाकर लाये है पहले विद्यालय में उनके अंगों की नापी लिए थे आज सभी को उनके कृत्रिम अंग पहनाकर उन्हें नई जिंदगी देने का एक प्रयास है।पहले रजौली में दिए थे।पूरे जिले के विद्यालयो में कैम्प लगाकर दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उनका माप कर कृत्रिम अंग दिया जाएगा।पहले ट्रायसाइकिल दिया जाता था।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित