October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

चानन प्रखंड में भी आया छात्र अब्बल लोगों ने बाटी मिठाईयां

Ben News 24 Live


लखीसरायः बिहार बोर्ड द्वारा मंगलवार को प्रकाशित रिजेल्ट जारी होने के बाद जो इंटरमीडिएट के परिणाम आए है उनमें लखीसराय के चानन प्रखंड स्तर पर इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय लाखोचक के छात्रा अनीशा कुमारी साइंस में 442 अंक लाकर प्रखंड मे टॉप किया वही राज्य संपोषित उच्च विद्यालय मननपुर बाजार के अकाश कुमार मिश्रा ने 439 अंक लाकर पूरे चानन प्रखंड में दूसरे स्थान पर रहा जबकि उच्च विद्यालय रे उठा के मनीष गांधी ने 435 नंबर लाकर तीसरे स्थान पर रहा बताते चलें कि तीनों चानन प्रखंड में अपने अपने विद्यालय में टॉप किए अकाश कुमार मिश्रा का पिता गुड्डू मिश्रा पेंटर का काम करते हैं एवं पूजा.पाठ घर.घर जाकर करते हैं गुड्डू मिश्रा ने बताया कि जरूरत जरूरत पड़ी तो अपने बेटे को भीख मांग कर भी पढ़ाऊंगा। इस खुशी मे छात्रों के अभिभावक ने मिठाईयां बांटते हुए लोगों को और आगे बढ़ने की प्रेरणा बच्चों को दिया है। इस मौके पर गांव में भी खुर्शी का माहौल बना हुआ है।