आॅल इंडिया यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय राज्य सचिव रौशन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रौशन पर नक्सली से साढ़गाढ़ रखने का आरोप पुलिस बालों ने लगाया है।….पुरी पढ़े रिपोर्ट
लखीसराय जिले में अपनी बेहतर पहचान बनाएं रखने वाले छात्र नेता सह ए.आई.वाई.एफ के राष्ट्रीय सचिव रौशन सिंहा को पुलिस ने नक्सली के साथ साठगांठ रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ज्ञात हो कि रौशन सिंहा लखीसराय रेलवे स्टेशन पर आगजनी तोड़फोड का मुख्य आरोपी है इसके अलावे शेखपुरा और कबैया थाना में भी मामला दर्ज हैं ।
इस संबध में लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि कजरा थाना कांड सख्या 99/22 के वाछित आरोपी रौशन कुमार सिंहा पिता शिव शंकर प्रसाद वार्ड नं 21 जिला लखीसराय निवासी की गिरफ्तारी हुई है। इस पर कजरा कांड के मुख्य आरोपी मनश्याम दास उर्फ सुदामा उर्फ सुरेश उर्फ राहुल पेसर स्व. मिश्र दास साकिन चरौया थाना अमरपुर जो कि बांका में ईस्ट बिहार नर्थ ईस्ट झारखंड स्पेशल एरिया कमांडर का सदस्य था जो अपने सहयोगियों के साथ लखीसराय में एक निजी किराये के मकान में अपना नाम बदलकर रह रहा था यही से नक्सलियों को खाना, जरूरत मद सामग्री, संगठन को मजबुत करने का काम करता था यह नक्सली नेता प्रवेश दा एवं अरविंद यादव का खास सदस्य था। यू0 नक्सल सेल के अधिकारियों ने नक्सली से गतिविधि के आरोप में आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) एवं सहायक पुलिस अधीक्षक, लखीसराय के पर्यवेक्षण में बड़हिया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन कर रौशन की गिरफ्तारी हुई है कई नक्सली घटना का अंजाम दिया एवं मुख्य रूप से माओवादी संगठन को मजबुती देना एवं नये युवा पीढी के लोगो को संगठन के बारे में बताना और माओवादी संगठन से जोड़ना ही इनकी मुख्य कायशैली रहा है।रौशन पर शेखपुरा जिला में भी इसका अपराधिक इतिहास रहा है एवं कवैया थाना कांड सं0-521/22, किउल रेल थाना कांड़ सं0-68/22, अग्निवीर आगजनी की घटना में लखीसराय जिला में सोशल मिडिया के माध्यम से युवाओं को भड़काने में तथा 02 ट्रेन को आग के हवाले करने मे शमिल था।
ज्ञात हो कि रौशन कुमार के पिता स्थानीय शिवशंकर प्रसाद एक अधिवक्ता है और आल लाल काॅलेज में प्रोफेसर है रौशन भी बिहार के आॅल इंडिया यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव पर है आरोप के कारण यह कुछ दिनों से कही रह रहा था।
लेकिन गिरफ्तारी के बाद प्रेस काॅफेस के समय रौशन अपने आपको निर्दोष बता रहा था पत्रकारों को रौशन से बार्तालाप नहीं हो सकी ।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित