November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव का समापन हुआ।

Ben News 24 Live


ओरिएंटल कॉलेज आफ एजुकेशन, दरभंगा में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव का समापन हुआ। 13 एवं 14 मार्च 2023 को होने वाले कॉलेज के वार्षिक खेलकूद महोत्सव 2023 का उद्घाटन माननीय मोहम्मद इरशाद आलम मुख्य अतिथि जावेद कौसर नस्तर एवं खालिद सिद्दीकी विशिष्ट अतिथि तथा कालेज के डायरेक्टर इकबाल अहमद प्रधानाचार्य डॉ. जी. एम. अंसारी प्रबंधन समिति सदस्य सैयद शाहिद हसनैन के द्वारा मशाल जलाकर किया गया। उद्घाटन के बाद 2 दिनों में लड़कियों एवं लड़कों के लिए अलग.अलग नौ प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। प्रत्येक खेल में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन पुरस्कृत करने हेतु किया गया।

2 दिनों में आयोजित खेलों में लड़कों के लिए 100 मीटर रेस हाई जंप लॉन्ग जंप जैवलिन थ्रो डिस्कस थ्रो शॉट पुट थ्रो ट्रिपल लेग रेस सेक रेस तथा म्यूजिकल चेयर रेस शामिल है। वही लड़कियों के लिए 50 मीटर रेस नीडल एवं थ्रेड रेसए स्पून एवं बॉल रेस, जैवलिन, डिस्कस, शॉट पुट, ट्रिपल ले, रेस, सेक रेस एवं म्यूजिकल चेयर रेस का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के क्रम में प्रतिभागियों के बीच अनुशासन सहयोग एवं संकल्प की भावना के साथ.साथ खेल के प्रति जोश दिखाई दिया।वार्षिक खेलकूद महोत्सव की समाप्ति के अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष नूरुल होदा नूर ने अपने शब्दों से प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की एवं सफल होने वालो के साथ साथ भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उत्तम प्रयासए सफलता एवं खेल भावना के प्रदर्शन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षकए शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे। प्रधानाचार्य डॉ. जी एम अंसारी ने सफल वार्षिक खेलकूद महोत्सव के आयोजन हेतु स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रोव दिनेश कुमार के साथ साथ सभी सहयोगी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी प्रशिक्षणार्थी एवं अतिथियों को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।