बिहार के लखीसराय से फरार नक्सली बजरंगी कोड़ा बांका जिला के बेलहर से हुआ गिरफ्तार इस पर चार थाना का था मामला दर्ज ,जो कि चार सालों से पुलिस को चक्कमा देकर फरार था…………. पढ़े पुरी खबर
बिहार के लखीसराय से चार सालों से फरार नक्सली बजरंगी कोड़ा बांका जिला के बेलहर गांव से गिरफ्तार कर पुलिस ने लखीसराय लाया है। इस पर लखीसराय में चार थानों मंे नक्सली गतिविधि और पुलिस पर फायरिंग एंव गाली ग्लोज का मामला दर्ज है।
इसकी गिरफ्तारी में मुंगेर और लखीसराय की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। इस संबध में लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार नक्सल एसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में जमालपुर पुलिस के द्धारा बांका जिला के बीएसएफ जवान , लोकल पुलिस जमालपुर एसटीएफ और लखीसराय
32 वीं बटालियन फोर्स के द्धारा विशेष सर्च अभियान के तहत हार्डकोर नक्सली बजरंगी कोड़ा के स्व. विदेशी कोडा साकिन कनिमोह थाना कजरा जिला लखीसराय को बाका जिला के बेलहर थाना से गिरफ्तार किया गया है। इस नक्सली कमांडर प्रवेश के संगठन का एक खास गिरोह का सदस्य बजरंगी कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है जो की कजरा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव में बड़ी घटना को अंजाम देने एवं पुलिस फायरिंग कर भद्दी गाली देने का आरोप चानन थाना में दर्ज की गई है इसके साथ जानकीह एवं बेलदरिया के बीच मुख्य सड़क पर अपने दस्ता सदस्यों के द्वारा दो ट्रक को आग के हवाले करने का आरोप तथा पीरी बाजार थाना कांड संख्या 83/ 19 के तहत पुलिस बल पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला करने का आरोप दर्ज है। इसके अलावा मननपुर बस्ती में रविंद्र रजक, राजेंद्र यादव का अपहरण करने का भी आरोप शामिल है जिसकी तलाशी पिछले 3 सालों से चल रही थी सूचना मिलने पर बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित