लखीसराय में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच मदरसा को लेकर मारपीट एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल।
लखीसराय के मस्जिद मदरसा निर्माण को लेकर इससे आने वाले आगामी राशि के बंदर बाट को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग हुए
घायल, सूचना पर एएसपी सहित थाने की पुलिस मौके………………..पढ़े पुरी खबर
लखीसराय जिले के नगर थाना के अतंगर्त पुरानी बाजार चितरंजन रोड़ स्थित मस्जिद में नवनिर्मित मदरसा निर्माण भवन को लेकर एक ही मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच हिसंक झंडप हुई है जिसमें कुल एक दर्जन से अधिक लोग दोनों तरफ से जख्मी हैं। इस बात की सूचना पर तुरंत नगर थाना की पुलिस और एएसपी लखीसराय रौशन कुमार मौके पर पहॅुचकर मामले को शांत कराया एवं एक दर्जन से अधिक लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत कई सालों से मस्जिद में एक टीम गठित थी जिसे मदरसा निर्माण भवन में पैसे को खर्च करना था लेकिन बंदर बाट राशि होने को लेकर निर्माण नहीं हो सका । सको लेकर सभी मुस्लिम समुदाय के तमाम सैकड़ों लोगों के बीच एक बैठक आयोजित किया गया है जिसके बाद पुराने बल्फ कमिटि को भंग कर नये कमिटि बनाये गये जिसके बाद मस्जिद में निर्माण मदरसा का भवन बनाया गया है जो बनकर तैयार है। लेकिन इस भवन के निर्माण होने के बाद फिर पुराने कमिटि के लोगों ने अचानक देर रात्रि मदरसा में लटके ताला को तोड़कर अपना नया ताला लगा दिया जिसकी आवाज सुनते ही लोगों ने विरोध किया जिसपर हिसंक का महौल उत्पन्न हो गया है इसमे मौजुदा लोगों ने तलवार और डंटे से दोनो पक्षों में मारपीट हुई सूचना पर नगर पुलिस की टीम मौके पर पहॅुचकर शंति कायम करते हुए कुल एक दर्जन से अधिक लोगों को घायल अवस्था मे ही इलाज कराते हुए गिरफ्तार कर थाने लाया गया है।
इस संबध में मो फिराज आलम ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में अभी बर्तमान में मदरसा मस्जिद में मो ईनाम, नौशाद आलम, साहिद रहमान, हननान हुसैन, परवेज आलम, मो परवेज, मो इनुस और अन्य लोगों के द्धारा गठित टीम के द्धारा मस्जिद को देखभाल कर रहे है। इसके पूर्व में जो काम कर रहे थे उसमें मुख्यत‘ रूप से मो हुसैन कुरेसी, मुख्तार आलम, फहयाद आलम, मो कलाम आफीक सहित मो कल्लु काम कर रहे थे। इन लोगों के द्धारा जो मस्जिद मे चढ़ावा चढ़ता था और 24 दुकान का किराया आता था लेकिन पैसे रहने के बाद भी विकास कार्य नहीं होता था । पैसा भी बंदर बाट होता था जिसको लेकर समाज के सैकड़ों लोगों ने अपना हस्ताक्षर कर सभी के सहमति से पुराने कमिटि टीम को भंग कर नया कमिटि बनाते हुए इसका जिम्मा दिया गया जिसके बाद महजिद की राशि को मदरसा भवन निर्माण कार्य में लगाया गया । नये कमिटि गठन की सूचना छः महीना पूर्व अध्यक्ष स्थानीय, बिहार राज्य बल्र्फ बोर्ड पटना, जीफ इस्कुटिव अभियोजन, नगर परिषद, सुन्नी बक्र्फ बोर्ड पटना को प्रस्तावित पत्र लिखित दिया गया है। जब भवन निर्माण हो गया तो रात्रि में पहले की कमिटि के एक ही सदस्यों परिवार के लोगों में मो कुरैसी, फिरोज आलम, मो फुजुर कुरैसी और टिकु कुरेसाी एक ही परिवार के लोगों ने तलवार और भाला और डंटे लेकर दर्जनो की संख्या में रात्रि नवनिर्मित भवन मदरसा में पहला ताला को तोड़कर नया ताला लगा दिया जिसका लोगों ने विरोध किया इसी को लेकर मारपीट हुई जिसमें कुछ लोग घायल हो गया है।
इस संबध मे ंलखीसराय एएसपी रौशन कुमार ने बताया कि मदरसा निर्माण को लेकर एक ही समुदाय के लोगों के बीच मारपीट हुई जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है पुछताछ को लेकर कुछ लोगों को हिरासत मे लिया गया है। जांच के बाद ही कार्रवाई होगी।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित