लखीसराय जिले के पीरी बाजार के घने जंगल से कजरा एसएसबी 32 वीं बटालियन और लोकल पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए सर्च आॅपरेशन के दरम्यान एक नक्सली को पीरी बाजार के जंगल से गिरफ्तार किया है। इस संबध में लखीसराय नक्सल एसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि विगत दस साल पहले चानन थाना कांड संख्या 33/13 और 34/13 में अभियुक्त कुछआ कोड़ासी निवासी स्व. शोषण कोड़ा के पुत्र अजीत कोड़ा को वारंटी को पीरी बाजार के जंगल से गिरफ्तार किया गया है यह टेªन हादसा धनबाद इंटर सीटी और नक्सली पुलिस मुठभेंड का वांछित अपराधी था सालो से इसकी तलाश कि जा रही थी सूचना मिला था कि यह पीरी बाजार में देखा गया है इसको लेकर 32 वीं बटालिए एएसबी और पीरी बाजार के पुलिस के सुयंक्त छापेमारी में गिरफ्तार किया गया है और इस पर कौन कौन सा केश दर्ज है जिसको तालाश जा रहा है। इस पर धनबाद इंटर सिटी में दो जवानों की हत्या एवं हथियार लुट को आरोपी है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित