November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

चार लाख पचास हजार के साथ 6 अपराधी को महज 10 घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Ben News 24 Live

हथियार के बल पर लुटे गये
बिहार के लखीसराय में आज सुवह अज्ञात अपराधियों ने एक व्यापारी से हथियार के बल पर सुवह चार लाख पचास रूपये की लुट की घटना को अंजाम दिया है जिसे पुलिस अभिलंब अनुसंधान क्रम में पुलिस ने लुटे गए रूपये के साथ 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है । जिसके पास से हथियार भी बरामद हुई है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुवह बालगुदर गांव के समीप अपराधियों ने हथियार के भय दिखाकर बालगुदर पुल के ठीक पहले एक व्यवसायी जिसका नाम रंजन कुमार पिता राधारमण पंजियारा साकिन असरगंज वार्ड नं 10 जिला मंगुेर से चार लाख पचास हजार रूपैया लूट की घटना को अंजाम दिया जिसकी शिकायत पीड़िता ने तुरंत लखीसराय नगर पुलिस के अध्यक्ष चंदन कुमार को दिया गया है। सूचना मिलते ही लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार को जानकारी दी गई जिसके बाद ही मिले आदेश पर एक टीम गठित की गई जिसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस सह एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में चार थानो की पुलिस राजीव कुमार सूर्यगढ़ा,एसआई रंजित रंजन , कुमार संजीव, रंजीव कुमार, राहुल कुमार अनमिका कुमारी कवैया, , एस आई टीम तकनिकी शखा शशिकांत कुमार, सिपाही विभुति कुमार ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुल 6 अपराधियों को भागलपुर और मुगेंर से गिरफ्तार किया है इसके अलावे लुटे गए रूपये के साथ हथियार बरामद बरादम किया है।


इस संबध में लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि आज सुवह करीबन पांच बजे बालगुदर गांव के पास से कुछ अपराधियों ने मंुगेर जिले के असरगंज निवासी एक व्यापारी रंजन कुमार से लुट पाट की घटना का शिकायत चंदन कुमार नगर थाना को मिली जिसके बाद टीम गठित हुई अनुंसधान क्रम में सीसीटीव फुटेज के आधार पर टाटा सुमो गोल्ड उजला रंग के गाडी से लुट की घटना को अंजाम दिया गया है । सभी साक्ष्य को देखते हुए सबसे पहले टाटा सुमो गोल्ड चालक मिथलेश कुमार पिता स्व आंनदी मंडल साकिन डकरा सतखजुरीया थाना रामनगर जिला मुगेंर के घर से दो लाख पचास हजार रूपैया, कृष्णनंदन मंडल पिता नालो मंडल के कमरे की तलाशी लि गई जहां एक राउण्ड लोडेड अवैध कट्टा एवं बायें पाॅकेज से चार जिन्दा गोली जबकि वरूण कुमार पिता स्व रामदेव यादव साकिन हेरूदियारा जिला मुगेंर के पास से लुट गए एक लाख रूपया बरामद किया गया है । इसके अलावे दो अन्य अपराधकर्मी लाईनर का काम कर रहे थे जिसमें निरंजन कुमार चालक जो कि भागलपुर से गिरफ्तार किया गया है। इन पांचो की गिरफ्तारी के बाद एक अन्य लाईनर जो काम कर रहा उसे भी गिरफ्तार किया गया है जो कि ग्राम बाथ जिला भागलपुर को गिरफ्तार किया गया है। वही इस लुट की घटना में एक और कुष्णंनदन मंडल के यहां से आग्येयास्त्र व गोली बरामदगी हुई है। उक्त लुट की घटना की जानकारी लिखित तौर पर सफीयासराय ओपी मुगेंर को भी दिया गया है और यही लखीसराय थाना कांड संख्या 163/23 दर्ज की गई।

  1. घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा
  2. पाॅच जिंदा गोली,
  3. छ मोबाईल
  4. घटना में प्रयुक्त टाटा सुमो गोल्ड बीआर08पी3545 बरामदगी हुई।
    सभी गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।