November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

“देते हैं विदाई जाएं खुशी से,जहां भी आप हमें न भुलाना” विदाई गीत गाकर रो पड़ी छात्राएं

Ben News 24 Live

सहायक शिक्षक सुहैल अहमद के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह हुआ आयोजित,दी गई भावभीनी विदाई

हाजीपुर(वैशाली)जिले के जन्दाहा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलाही उर्दू के सहायक शिक्षक सुहैल अहमद सेवानिवृत्त हो गए।इनके सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विद्यालय परिवार ने शानदार विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड के भूतपूर्व डीडीओ राम नारायण सिंह एवं संचालन राम बहादुर राय प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय पानापुर बटेश्वरनाथ ने बहुत ही बेहतरीन अंदाज में किया।इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा सबा नाज,कनीज फातिमा,सादिया प्रवीण,साबरीन प्रवीण,तालेमून खातून ने अपने विद्यालय के शिक्षक सुहैल अहमद के सम्मान में विदाई गीत “देते हैं विदाई जाएं खुशी से,जहां भी रहें आप हमें न भुलाना” गाते गाते रो पड़ी।जिससे सभी के आंख डबडबा गए।छात्राओं की बहते आंसू ने यह साबित कर दिया कि शिक्षक सुहैल अहमद इस विद्यालय में अपने कार्यकाल के दौरान जो बच्चों में शिक्षा दी वह काबिले तारीफ है।इनकी सेवानिवृत्ति पर यह मंजर बच्चों के प्रति लगाव,अच्छे व्यवहार और बेहतरीन आचरण को प्रमाणित करता है।ऐसा दृश्य शायद ही किसी शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर दिखता हो।वहीं सुहैल अहमद के सेवानिवृत्त होने पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक,शिक्षकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता।विद्यालय परिवार की ओर से विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिक्षक सुहैल अहमद को अंग-वस्त्र व अन्य सामान देकर सम्मानित किया।वहीं अन्य शिक्षक,शिक्षिकाओं ने भी उपहार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर प्रखंड के डीडीओ परमेश्वर शर्मा,सर्वेश्वर ठाकुर,भगवान प्रसाद साह,कौशल किशोर,मणी भूषण,पारसनाथ ठाकुर,रीत लाल सहनी,अमजद हुसैन,नरेश पासवान,सुरेश प्रसाद सिंह,मोहम्मद अकबर अली प्रखंड अध्यक्ष बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ,राज किशोर सिंह,पप्पू कुमार,राजेश कुमार राजस,त्रिलोकी नाथ साह,लक्ष्मण राम,राम प्रवेश सिंहा,मोहम्मद जमील अख्तर,मोहम्मद सहाब,दिल मोहम्मद,मोहम्मद इलियास,मोहम्मद शाहनवाज अता,मोहम्मद इम्तियाज अहमद,अविनाश कुमार आदि शिक्षक के अलावा ग्रामीण रहमत अली,शहादत हुसैन,मोहम्मद इफ्तेखार,मौलाना अब्दुल कादिर,मोहम्मद कलाम आदि ने संबोधित किया।इस अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलाही उर्दू एवं नव सृजित प्राथमिक विद्यालय मेथुरापुर उर्दू के मोहम्मद इलियास प्रधानाध्यापक,मणी भूषण प्रधानाध्यापक,शिक्षक दिल मोहम्मद,मोहम्मद सना उल्लाह,मोहम्मद नौशाद,शिक्षिका फरहत जहां,इफत जहां,शबाना खातून,मेहर अफरोजा,शाहीना आजमी,रसोईया हसीना खातून,हदीसुल खातून,आजमा खातून के अलावा छात्र मोहम्मद अनवारूल,मोहम्मद आरिफ व मोहम्मद साकिब ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।सुहैल अहमद इस विद्यालय में 2010 में आए थे।इससे पूर्व यह 1987 में शिक्षक के पद पर नियुक्त होकर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर बच्चों को शिक्षा दी।इन्होंने ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।अध्यक्षता कर रहे भूतपूर्व डीडीओ राम नारायण सिंह ने भी संबोधित किया और सुहैल अहमद को एक बेहतरीन शिक्षक बताया।वहीं जिला उर्दू टीचर एसोसिएशन वैशाली के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अजीमउद्दीन अंसारी ने अपने संदेश में सुहैल अहमद के सेवानिवृत्त होने पर कहा कि यह बहुत ही नेक,इमानदार और अपने दायित्व के प्रति जवाबदेह शिक्षक थे।अंत में प्रधानाध्यापक मोहम्मद इलियास के धन्यवाद के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।