November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

भलुई गांव स्थित निर्मित अपशिष्ट, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य का शुभारंभ

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन प्रखंड में आदेशानुसार मुख्यमंत्री सात निश्चय 2 के तहत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत डोर टू डोर कचड़ा उठाव को लेकर प्रखंड के भलुई पंचायत के भलुई गांव स्थित निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई स्थल पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य का शुभारंभ किया गया।

जिसका उद्घाटन बीडीओ बिनोद प्रियंका कुमारी, पीओ विनोद कुमार, बीपीआरओ मोनिका सिन्हा, प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव ,मुखिया प्रदीप पासवान, पंसस शिवनंदन बिंद के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।जबकि ई रिक्शा एवं पैदल रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर पंचायत के सभी 13 वार्डों के लिए रवाना किया।उद्घाटन के मौके पर बीडीओ प्रियंका कुमारी एवं बीपी आर ओ मोनिका सिन्हा ने पंचायत के ग्रामीणों से कहा कि गांवों को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से सरकार पंचायत स्तर पर कचरा अपशिष्ट प्रबंधन कार्य शुरू किया है।स्थानीय लोगों के सहयोग से कचरा प्रबंधन का कार्य सफल हो सकता है। उन्होंने पंचायत को स्वच्छ रखने में आम लोगों से सहयोग करने की अपील करते हुए सभी लोगों से अपने घरों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में डालने की अपील की। कहा कि स्वच्छता सभी लोगों के लिए जरूरी है। सभी व्यक्ति को अपने घर के आसपास सफाई रखना चाहिए।इस मौके पर पंचायत सचिव शंकर सिंहए तकनीकी सहायक प्रीतम कुमारी, पूर्व सरपंच धुन्नी यादव, श्रवण कुमार दास, खिरू यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।