September 8, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

12 फरवरी को गौर निताई शोभायात्रा के लिए तैयार है इस्कॉन केंद्र जहानाबाद।

Ben News 24 Live

जहानाबाद 12 फेब्रुअरी दोपहर 1:00बजे जहानाबाद गाँधी मैदान से निकलेगी श्री श्री गौर निताई जी के भव्य शोभायात्रा। जानकारी देते हुए इस्कॉन गया मंदिर अध्यक्ष जगदीश श्याम दास जी ने कहा की श्री चैतन्य महाप्रभु के जन्मोत्सव के अवसर पर यह रथ यात्रा पिछले साल से सुरु हुई है। इस बार 12 फेब्रुअरी को एक भव्य रथ के ऊपर चैतन्य महाप्रभु जो की स्वयं कृष्ण है और नित्यानंद प्रभु जो स्वयं बलराम है, दोनों विराजमान हो कर जहानाबाद सहर में भ्रमण करेंगे। सूचित रहे की रथ की उचाई 35 फ़ीट और रथ को रंगीन कपडे , फूलों से तथा लाइट से सजाया गया है । सहर के विशिस्ट अतिथिओं के उपस्थिति में दीप तथा आरती देखा कर इस यात्रा की शुभारंभ होगी। रथ गाँधी मैदान से हॉस्पिटल मोड, अरवल मोड , बस स्टैंड फिर अरवल मोड , हॉस्पिटल मोड होते हुए होरीलगंज पहुंचेगी। रथ यात्रा में रस्ते भर सभी को प्रसाद बांटा जाएगा। श्रद्धालु रथ को खींचते हुए चलेंगे।भक्त रथ के सामने कीर्तन करते हुए , नाचते हुए , झूमते हुए चलेंगे। जगह जगह रंगोली बनाया जाएगा । रथ यात्रा में शामिल होने के लिए ओडिशा भद्रक से गोपाल भट्ट दास, श्रीजीव दास, गया से रमाकांत मुरारी दास, राधाकृपा दास, पटना से जितेन्द्रिय कुर्म दास, रम्या गोपिका देवी दासी , रसामृत दास, कुमारी आराधना देवी दासी, कौशल्या नंदन दास, मधुसूदन गोविन्द दास आदि पहुंचे हुए हैं। रथ यात्रा की तैयारी में अमर कुमार, सुशांत गौरव, अभय गुप्ता, अरुण प्रभाकर, अमिश, उत्सव आनंद , चन्दन, हितेश, पवन आदि कार्यकर्ता का सहयोग काफी सरहनिअ हैं। सूचित रहे की होरीलगंज में रथ पहुंचने के बाद महिला थाना रोड प्रगति इंटरनेशनल स्कूल में भव्य भंडारा का आयोजन है। मंदिर प्रबंधक ने इस रथ यात्रा में सभी जहानाबाद वासिओं को शामिल होकर सौभाग्यशाली बनने के लिए अपील की है।