लखीसराय जिले के मेदनी चोकी थाना के अतंगर्त हुसैना गांव में गुरूवार को सुवह से ही कुश्ती पहलवानी का खेल चल रहा है इस खेल प्रतियोगिता में बिहार के कई जिलो से कुश्ती में हिस्सा लेने आए पहलवान पहॅुचे थे। संचालक पिछले कई सालो से आयोजन कुश्ती का कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पहलवानी कुश्ती में राज्य के अलावे अन्य राज्य से भी पहलवान आए थे। वही इस प्रतियोगिता में देर शाम एक पहलवान की मौत कुश्ती के दरम्यान हो गयी है। जिससे पुरा माहौल को बदल दिया है मौत के बाद अफरा तफरी का भी स्थिति बनी रही है। । इस बात की जानकारी मेदनी चोकी थाना को दिया गया है। जहां मौके पर पहॅुची पुलिस ने मामले की जांच तशील की तो पता चला कि पहलवान लोग बाहर से तो आए थे लेकिन सैकड़ों लोगों के बीच खेल भी घंटो चली है।
लेकिन संध्या को जब मोकामा के एक पहलवान तीरपुरारी यादव और गेणू पहलवान के बीच मुकाबला हुआ तो पहलवान के साथ कुश्ती काफी देरी तक चलता रहा लेकिन अचानक एक दुसरे को हराने को लेकर तीरपुरारी पहलवान की गर्दन में मुड गई जिससे मौके पर ही पहलवान की मौत हो गई। इस घटना को देखते ही लोग इधर उधर जाने लगे जिससे पुरा भगदंड मच गया है। बाद मे पहवानों से मिली जानकारी के बाद परिजन को बुलाया गया है जिसके बाद कार्रवाई की प्रतिक्रिया लेने के बाद शव को परिजनों को सौपते हुए पोस्टमार्डम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। इस बात की जानकारी थाना अध्यक्ष अंतार अंबानी ने दी है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित