लखीसराय: जमूई मुख मार्ग शर्मा गांव के समीप दो मोटर साईकिल की टक्कर तेज रफ्तार से आ रही ट्रक वाहन से हो गई है। जिसमें कुल चार लोग बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर गिर गया है। जो स्थानीय लोगों ने देखी तुरंत घायलों को मदद पहॅुचाते ही बेहतर ईलाज को लेकर स्थानीय लखीसराय सदर अस्पताल लाया जहां प्राथमिक उपचार करते हुए चिकित्सकों ने एक को बेहतर ईलाज के लिए गंभीर जख्मी को पटना पीएमसीएच भेजा दिया है। वही दो अन्य को लखीसराय सदर अस्पताल में ईलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार घायल सचिन कुमार ने बताया कि हमलोग ईटोन गांव से लखीसराय आ रहे थे इसी दरम्यान हादसा हुई है।
जबकि चिकित्स अश्वनी कुमार ने बताया कि विकास और सचिन का स्थिति कुछ ठीक नहीं है जिसे बेहतर ईलाज को लेकर पटना रेफर किया जा रहा अन्य राजेश कुमार को हल्की चोट आई जिसका ईलाज चल रहा है। उधर इस मामले की सूचना पाते ही तेतरहाट थाने की पुलिस पीआर ओ पर जाकर मामले की जांच कर रही दो मोटर साईकिल को जप्त करते हुए तेतरहाट थाना ले गई है। इस संबध में तेतरहाट थाना प्रभाारी गजेन्द्र कुमार दास ने बताया कि शाम करीबन साढ़े पांच बजे शर्मा गांव के पास घटना हुई है स्थानीय लोगो के सहयोग से लखीसराय सदर अस्पताल ले जाया गया है। जो वहान टक्कर मारा है उसका पता लगाया जा रहा है। जो लोग घायल है उनमें लोग चानन प्रखंड के इटौंन माननपुर के निवासी सीताराम राय का पुत्र सचिन कुमार, मनोज राय के पुत्र विकास कुमार, रघुनन्दन राय का पुत्र राजेश कुमार एवं रामप्रवेश राय का पुत्र उचित कुमार शामिल है। इसमें से सचिन एवं विकास को चिंताजनक हालत रेफर कर दिया गया है। ये चारों दो बाइक से इटौंन से तेतरहट होते लखीसराय आ रहे थे। शर्मा पेट्रोल पम्प के समीप खडे ट्रक मे जाकर दोनों बाइक टकरा गया। एक बाइक जिसपर तीन लोग सवार थे जिसे उचित चला रहा था बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया है। दुर्घटना की जानकारी पाकर तेतरहट पुलिस मौके पर पहुंच सभी को सदर अस्पताल लखीसराय मे भर्ती कराया।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित