November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

74 वां गणतंत्र दिवस एंव मां सरस्वती पूजा की गुंज से झुम उठा शहर , झंडोत्तोलन के बाद पूजा अर्चना प्रांरभ।

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के जिला सामाहरणालय के समीप गांधी मैदान में लखीसराय के जिला परिवहन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री शीला मंडल के द्धारा झंडोत्तोलन किया गया है।

वही दुसरी और स्कूल और संगठन संस्थानों और प्रतिष्ठानों भी झंडोत्तोलन किया गया है जिसके बाद मां सरस्वती पूजा का अर्चना किया गया है। कई जगहो पर पूजा प्रांरभ भी है।

जानकारी के मुताबिक लखीसराय गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के बाद जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार अपने कार्यालय में, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पकंज कुमार, उपविकास आयुक्त कार्यालय में सुधीर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह अनुमंडल कार्यालय में संजय कुमार, जिला परिषद में टनटन कुमार,

नगर परिषद में अरविंद कुमार पासवान, कबैया थाना में वैभव कुमार, नगर थाना में चंदन कुमार, बड़हिया थाना चंदन कुमार, मैदनी चैकी थाना अवधेश कुमार, किउल थाना धीरज कुमार

रामगढ़ रीता कुमारीए पिपरिया थाना, मानिक पुर ब्रजेश कुमार, चानन थाना रूबीकांत कश्यप सहित अन्य थाना में थाना अध्यक्ष ने अपने अपने कार्यालय में झंडोत्तोलन किया है।

जबकि इस मौके चानन प्रमुख रंजु देवी, हलसी प्रमुख और लखीसराय प्रमुख लीला देवी अपने कार्यालय में की है।

वही इस झंडोत्तोलन के बाद आए हुए जिला प्रभारी श्री मति शीला मंडल ने बताया कि आज लखीसराय जिला 74 वां गणंतत्र दिवस मना रहा है आज 26 जनवरी है पुरा देश इस राष्ट्रीय उत्सव बड़े उत्लास के साथ मना रहे है लखीसरा विकसित जिला में है यहां पर कई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है ।

आज गणतंत्र दिवस के मौके पर अन्य विभागो ने झांकिया प्रस्तुत किया है। जिसमें सबसे मध.निषेध विभाग की प्रस्तुति रही है इसके अलावे भी कई झाकियां निकाली गई है। इसके बाद दलित वस्ती में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम होना है। पुरा शहर राष्ट्रीय गीत से गुज उठा है। वही दूसरी और सभी विद्यालय में भी झंडोत्तोलन के बाद मां सरस्वती पूजा का प्रांरभ किया गया है बच्चो ने अपने स्कूल के प्रांगण को अच्छी तरह से स्थापित मुर्तियों के पास बेहतर तरीके से सजाया है। पूजा अर्चना चालू है।