November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान है बोले अमित शाह प्रसार प्रचार के लिए आते है विकास से कोई लेना देना नहीं होता ।

Ben News 24 Live

पटना: ए एन कॉलेज में सत्येंद्र नारायण सिन्हा के प्रतिमा के अनावरण के बाद दिया बयान मुख्यमंत्री ने कहा ए एम कॉलेज से मेरा पुराना लगाव है जब मैं सांसद था मैं यहीं बगल में रहता था यहां पर आयोजित होने वाले हर कार्यक्रम में मैं हिसार लेता था यहां पर जो निर्माण करने के लिए कॉलेज में प्रस्ताव दिया सरकार ने उसका पूरा सहयोग किया जो निर्माण कार्य हुआ है एल कॉलेज में बहुत ही सुंदर और भव्य हुआ है जबकि पत्रकारो के सवाल पर बताया कि केंद्रीय बजट पेश होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान विशेष राज्य का दर्जा बिहार को मिले और बिहार का विकास इससे होगा देश का विकास होना चाहिए हर राज्य का विकास करना चाहिए केंद्र सरकार को किस राज्य का विकास नहीं हो रहा है केंद्र सरकार उसे देखें । बिहार के विकास के लिए राज्य सरकार बहुत काम करना चाह रही है मगर राशि की कमी से दिक्कत हो रही है। केंद्र सरकार पहले कभी भी राज्य सरकार के कामों में हस्तक्षेप नहीं किया/


बिहार के विकास के लिए हम काम कर रहे हैं केंद्र अगर मदद करता तो और बेहतर होता केंद्र सरकार या बीजेपी सिर्फ अपने लिए काम कर रही है गरीब राज्यों को मदद नहीं करना है नहीं कर रहे हैं साथ में थे तब पर भी नहीं मदद कर रहे थे प्रचार प्रसार सिर्फ काम करना केंद्र सरकार का काम बच गया है।

वही दुसरी ओर पत्रकारों के सवालो पर यह भी कहा कि स्लीपर चाहिए कितना भी बीजेपी वाले प्रचार कर ले मगर जनता अब समझ रही है। मेरे समाधान यात्रा पर सवाल उठाया जा रहा है लोगों का रुझान देखने को मिल रहा है उस यात्रा में बिहार के विकास के लिए हर वर्ग का काम कर रहे हैं शहर से लेकर गांव तक का विकास हम मिलकर कर रहे हैं। इस बजट से क्या मिलेगा वह बजट पेश होने के बाद पता चलेगा अगर कुछ नहीं मिलेगा तो हम अपनी ताकत के अनुसार बिहार को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे रेल बजट हम चाहते हैं रेल बजट पहले पर सोता था उसे देखना चाहिए आम बजट से ज्यादा लोग रेल बजट में ज्यादा बहस करते थे रेल बजट से लोगों का काफी जुड़ाव था / रेलवे से लोगों का सबसे ज्यादा जुड़ाव है अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में मैंने जो कार्य किया वह बहुत ही ज्यादा हुआ हमारे कार्य को इन्होंने कभी नहीं बताया यह सिर्फ अपनी बातों को करते हैं। बीजेपी वाले को विकास से मतलब नहीं है अमित शाह विकास की बात नहीं अपनी प्रचार करने के लिए आ रहे हैं। वही जब पत्रकारो ने सवाल उपेन्द्र कुशवाह की तो इन्होंने बताया कि उपेंद्र कुशवाहा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान खूब खुशी मनाएं और मस्त रहें बयान देने के बाद । हमारी पार्टी कमजोर नहीं है पहले से ज्यादा सदस्य जुड़ चुके हैं पहले 39 लाख थे अब 49 लाख हो गये है। कोई कुछ लोग बोले उससे क्या होता है तो हमें खुशी है फालतू प्रचार कर रहे हैं उपेंद्र कुशवाहा उनके संपर्क में कोई नहीं है उपेंद्र कुशवाहा खुद संपर्क में जाना चाहते हैं बीजेपी के हमने किस.किस को बढ़ाया हुआ कहां कहां चले गए जिसको जहां जाना है वह चला जाए जिस दिन मन करे वह वहां चले जाए।