November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बालिका दिवस पर ग्यारह बालिकाएं सम्मानित।

Ben News 24 Live

लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के मध्य विद्यालय लाखोचक में मंगलवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विद्यालय की बाल संसद व मीना मंच के तत्वावधान में समारोहपूर्वक ग्यारह बालिकाओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक आनंद कुमार की देखरेख में आयोजित बालिका सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय शिक्षिका संगीता कुमारी ने की जबकि संचालन मीना मंच के प्रेरक शिक्षक पीयूष कुमार झा ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा ने कहा कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा देश की बागडोर संभालने के दिवस को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्तमान में बिहार सरकार एवं भारत सरकार के द्वारा बालिकाओं की शिक्षा व संरक्षण के लिए बालिका उत्थान योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, सुकन्या समृद्धि योजना, साइकिल योजना, पोशाक व छात्रवृत्ति योजना का संचालन किया जा रहा है जिससे बालिकाओं के सम्मान में काफी वृद्धि हुई है। बिहार में तो पंचायत व नगर निकाय के चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत तथा किसी भी सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण देकर बालिकाओं को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने का काम किया गया है। इस अवसर पर विद्यालय की गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने वाली 11 छात्राओं को मेडल,डायरी व कलम प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिक्षक पीयूष कुमार झा के द्वारा कन्या भ्रूणहत्या पर आधारित कविता का प्रस्तुतीकरण किया गया।इस अवसर पर शिक्षिका रिंकू कुमारी,मीरा कुमारी, सीता भारती, संगीता कुमारी, महेश कुमार, दिलीप कुमार, कृष्ण मुरारी आदि उपस्थित थे।