November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

समाधान यात्रा के दरम्यान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश शिवसोना गांव ठहरेगें

Ben News 24 Live

लखीसराय प्रंखड के अतंगर्त सांठमाफ पंचायत के शिवसोना गांव में समाधान यात्रा के दरम्यान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंजिनियरिंग काॅलेज के कैम्पस में दो घंटे ठहरेगें और यहां के लोगों की मुख समस्या का समाधान पर चर्चा परिचर्चा करते हुए वार्तालाप करेंगें।
जिसको लेकर जिला प्रशासन रविवार से ही कैंप करना शुरू कर दिया है । सोमवार कुल 28 काउन्टर लगाएं जायेगें जहां आसपास सहित कई गांवों की समस्या का निदान करने का काम जिला प्रशासन करेगी। जिसमें मुख्यता जनवितरण प्रणाली, राशन कार्ड, किसान के्रडिट कार्ड, मेला लोन, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, जलकुप विभाग, सिचाई विभाग के अलावे अन्य संबधित कार्यालय का काउन्टर खोला गया है। लोग अपनी फरियाद रखेगें। हालांकि रविवार को ही जिला अधिकारी ने विकास के नाम पर काम काज कम होने की बात को स्वीकार किया है। आपको बता दे कि बिहार सरकार की लच्चर व्यवस्था के कारण अबतक पंचायत में काम नहीं के बराबर हुई है। जिसका खामियाजा आज कैंप के माध्यम से की जा रही है। इस मौके पर जिला पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, एडीएम सुशांत शेखर , उपविकास आयुक्त, वरिय उपसर्माहता के अलावे अन्य अधिकारी मौके पर रहेगें।