November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

29 जनवरी को शिवसोना गांव पहॅुचेगें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,जिला प्रशासन हुआ अलर्ट

Ben News 24 Live


बाबू साहब के आगमन के आहट पाते ही जिला प्रशासन हुआ अलर्ट
लोगों ने शिकायत का लगाया अम्बार, ज्यादातर पहॅुचा नाली निर्माण की शिकायत
लखीसरायः बिहार के लखीसराय के हलसी प्रखंड के अतंगर्त शिवसोना गांव में आगामी 29 जनवरी की दोपहर सामाधान यात्रा के दरम्यान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होने जा रहा है जिसको लेकर जिला के तमाम पदाधिकारी की हुजूम आज से शिवसोना गांव पहुॅचना शुरू हो गया है और यह सिलसिला आने वाले कुल 13 दिनों तक चलता रहेगा।

जानकारी के मुताबिक हलसी प्रखंड के सांठमाफ पंचायत एक बड़ी पंचायत है इसमें मुख्यतः शिवसोना, बाजीतपुर, सलौन्जा, सेठना, पकाही, बड़दोखर और सांठमाफ गांव शामिल है । इसी पंचायत के अंतगर्त शिवसोना गांव है जहां इंजीनियरिंग काॅलेज है इसी गांव में नीतीश कुमार का आगमन होना है। जहां कि विकास शुन्य के बराबर है जहंा कि मुख्य समस्या नाली और सड़को की हालात सालो साल से है। वैसे तो हलसी प्रखंड में कुल दस पंचायत है । मुख्यमंत्री का आगमन 29 जनवरी को होना है जिसको लेकर रविवार के दिन अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टी के दिन जिले के जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार के नेतृव्य में तमाम जिले के जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी शिवसोना गांव पहॅुचे। जिला प्रशासन के गांव पहॅुचते ही लोगों की शिकायत का अम्बार लग गया है। हालांकि जिला प्रशासन जानती थी कि पिछले इलाको में यह इलाका है इसी के मददे नजर रखते हुए जिला प्रशासन ने रविवार से शिवसोना गांव में अलग अलग विभागो के शिविर पंचायत लगाकर लोगों की समस्या का समाधान निकालने उनके सभी शिकायतों के निवारण करने को लेकर सभी संबधित अधिकारी शिवसोना पहॅुचे । जहां सौ से अधिक समस्या सामने आई है। लेकिन कहते है कि बाबू साहब आ रहे है उनके आने से पहले ही शिकायत को कम करने की कोशिश की जा रही है चाहे वह कोई भी डिपांटमेंट का काम क्यों नहीं हो।


आपको बता दे कि जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार जब गांव अपने अधिकारियों के साथ, ठीकेदारों के साथ जब गांव में निरीक्षण को पहॅुचे की लोगों की शिकायत करना लोगांे ने श्ुारू कर दिया और साथ यह भी विकास योजनाओं जो अधुरा है उसे अभिलंब पुरा करने का आदेश जारी किया है। आपको यह भी बता दे कि शिवसोना गांव जाने के लिए सड़के नहीं थी जो पिछले कई सालों से कच्ची पड़ी सड़कें थी उसे बनाने के लिए लोग लग गए। जहां जल जीवन हरियाली की बात है वह भी पोखर का भी सौन्द्धीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। हर घर नल जल योजना नहीं पहॅुची थी उन योजनाओ को धरातल पर उतारने के लिए हर घर पानी पहॅुचाने का कार्य किया जा रहा है। दस दिनों के अंदर कई कार्य को पुरा करने में लोग लगे है। वैसे तो सरकार में एक कृतार्थ कहावत है जब जागा तब सवेरा ।
इस सबंध में गांव के कई लोगों के द्धारा विकास कार्य को लेकर शिकायत की है।
इस संबध में जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होना है जिसको लेकर आज से ही शिवसोना गांव पहॅुचकर लोगो की शिकायत के लिए शिविर कैंप लगाया गया है। जहां तक हो सके मिली शिकायतों पर संबधित विभागो को कार्य पुरा करने का आदेश जारी किया जाएगा। सांसद के द्धारा भी शिवसोना गांव में भम्रण होना है उसकी भी तैयारी की जा रही है।
ज्ञात हो कि
1.शिवसोना गांव में बरसात के दिनों में सड़को पर चलना मुश्किल था।

गांव में नाली की निर्माण नहीं होने से पुरा गांव डुबा रहता है बरसातों के दिन

गांव में बिजली आई तो बिजली विभागों ने अनाव सनाव रेट निर्धारित कर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

पिछला गांव होने के कारण अबतक सरकार एक बार भी जिला अधिकारी विकास यात्रा पर नहीं पहॅुचे थे।

रातो रात हर विकास योजनाओं को अंजाम तक पहॅुचाने में अधिकारी दिन रात एक कर दी है।