November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

सरकार के पत्र जारी होने के बाद भी वार्ड पाषर्दो के बीच असहज की स्थिति

Ben News 24 Live


लखीसराय नगर परिषद और सूर्यगढ़ा चुनाव होने के बाद भी इन दिनों नवनिर्वाचित वार्ड पाषदों के बीच असहज की स्थिति बनी हुई । उधर दुसरी ओर सरकार ने पत्र जारी कर पुरे बिहार में 13 जनवरी को शपथ दिलाने को लेकर आदेश जारी किया है जिसमें लखीसराय शामिल है। इसके बाद भी लोगों के बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार है लोगों का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट ने फाइनल डिसीजन नहीं दिया इसके बाद भी चुनाव निर्वाचन की ओर से दिए निर्देश के आलोक में अनान फनान में वार्ड पाषदों का चुनाव करा लिया गया है और कल से जाति विशेष जनगणना की शुरूआत की है।जबकि नगर परिषद में हारे हुए प्रत्याशी भी 20-22 जनवरी के इंतजार में है। जबकि जिला प्रशासन की बात करें तो नगर परिषद लखीसराय में कुल 33 वार्ड में 32 लोग शपथ लेगें इसमें एक वार्ड पार्षद वार्ड नं 13 श्याम पासवान का निधन बिमारी ईलाज के दरम्यान हुई थी। वही सूर्यगढ़ा नगर परिषद के कुल 26 वार्ड पार्षदों को शपथ दिलाया जायेगा जिसमें उप पार्षद और मुख्य पार्षद शामिल है। ज्ञात हो कि तीसरे चरण में होने वाले नगर चुनाव बड़हिया प्रखंड नगर परिषद में भी होगा। शपथ लखीसराय के जिला पदाधिकारी अमरेन्द कुमार जिला परिषद के सभागार में दिन को ग्यारह बजे दिलाएंगें। जिसमें सभी नगर परिषद के पार्षद और जिला नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के अलावे अन्य लोग उपस्थित रहेगें।