लखीसराय नगर परिषद और सूर्यगढ़ा चुनाव होने के बाद भी इन दिनों नवनिर्वाचित वार्ड पाषदों के बीच असहज की स्थिति बनी हुई । उधर दुसरी ओर सरकार ने पत्र जारी कर पुरे बिहार में 13 जनवरी को शपथ दिलाने को लेकर आदेश जारी किया है जिसमें लखीसराय शामिल है। इसके बाद भी लोगों के बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार है लोगों का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट ने फाइनल डिसीजन नहीं दिया इसके बाद भी चुनाव निर्वाचन की ओर से दिए निर्देश के आलोक में अनान फनान में वार्ड पाषदों का चुनाव करा लिया गया है और कल से जाति विशेष जनगणना की शुरूआत की है।जबकि नगर परिषद में हारे हुए प्रत्याशी भी 20-22 जनवरी के इंतजार में है। जबकि जिला प्रशासन की बात करें तो नगर परिषद लखीसराय में कुल 33 वार्ड में 32 लोग शपथ लेगें इसमें एक वार्ड पार्षद वार्ड नं 13 श्याम पासवान का निधन बिमारी ईलाज के दरम्यान हुई थी। वही सूर्यगढ़ा नगर परिषद के कुल 26 वार्ड पार्षदों को शपथ दिलाया जायेगा जिसमें उप पार्षद और मुख्य पार्षद शामिल है। ज्ञात हो कि तीसरे चरण में होने वाले नगर चुनाव बड़हिया प्रखंड नगर परिषद में भी होगा। शपथ लखीसराय के जिला पदाधिकारी अमरेन्द कुमार जिला परिषद के सभागार में दिन को ग्यारह बजे दिलाएंगें। जिसमें सभी नगर परिषद के पार्षद और जिला नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के अलावे अन्य लोग उपस्थित रहेगें।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित