October 20, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

ठंड का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है

Ben News 24 Live

सामूहिक रूप से आसपास के लोग एक साथ लिट्टी चोखा

लखीसराय जिले में ठंड का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है लोग अपने घरों से नही निकलना नही चाहते हैं लोग अपने घरों में ठंड का आनंद को एक पल भी गवाना नहीं चाहते हैं क्योंकि इसी ठंड का आनंद अपने घर में बैठकर लेना चाहते हैं लोग अपने घरों में सामूहिक रूप से आसपास के लोग एक साथ लिट्टी चोखा और चटनी का आनंद लेते हुए एक दूसरे पर प्यार बांटते हैं इसी पल की एक नजर लखीसराय के दियारा इलाका में देखने को मिला जहां की लोग गौयठे पर लिट्टी बनाते हुए एक घर पर आग का आनंद लेते देखे गए हैं जब लिट्टी बन जाती है तो बैगन की चटनी और टमाटर की चटनी मिक्सिंग कर एक साथ मिलाकर फिर उसी आग पर बनाकर लिट्टी चोखा का आनंद एक साथ बैठकर लिट्टी चोखा का भरपेट खाना खाकर आनंद लेते हैं। इस संबंध में विक्की कुमार ने बताया कि बाहर की स्थिति ठंड की काफी है जिसकी वजह से लोग अपने कामों को थोड़ा बहुत कर लोग घर पर बैठकर पुराने परंपरा को ताजा कर लेते हैं और एक दूसरे से वार्तालाप करने का मौका मिल जाता है और यह पिछले कई सालों से लगातार दियारा के इलाकों में देखने और सुनने का मौका मिलता है कि लोग आज लिट्टी चोखा का आनंद लिया इसी कडी में हम लोग पुराने परंपरा को एक साथ होकर लिट्टी चोखा का आनंद लिया हे।