लखीसराय जिले में ठंड के बढ़ते आसार के कारण बिहार राज्य सरकार के निर्देश पर सभी निजी और सरकारी विद्यालय को बंद कर दिया था जिसकी तारीख आखिरी सात जनवरी को रखा गया था। लेकिन शिक्षिकों की छुट्टी नहीं हुई थी । लेकिन आज पिछले पंाच दिनो ंसे शहर में इतनी ठंड हो गई जिसका तापमान 8 डिग्री है।
यही बजह रही है कि जिला मुख्यालय से लेकर कई कार्य प्रणाली दफ्तरों की गति ठप हो गया है। अब ठंड की बजह से जिला मुख्यालय में लकड़ी की आलाम की व्यवस्था को लेकर दुर से बड़ी सुखी लकड़ी को लेकर आग ताम रहे है वही इस ठंड की बजह से लखीसराय के उत्यक्रमित मध्य विघालय हलसी में बेहोस हो गई जिसे उपस्थित शिक्षिको की मदत से लखीसराय के कृष्णा सेवा सदन मंे ईलाज को लेकर भर्ती कराया गया है। वही दुसरी और ठंड की बजह से तेज रफ्तार से आ रही कई वाहनो की गति धीमी देखी गई है लोग सावधानी पूर्वक अपने वाहन को चला रहे है कई जगहो ंपर आलाव जला कर आग ताप रहे है ताकि इस बढ़ती मौसम से बच सके।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित