November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

8 डिग्री तापमान से बढ़ती ठंड के कारण स्कूल मे शिक्षिका हुई बेहोश वाहन की गति भी धीमी

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले में ठंड के बढ़ते आसार के कारण बिहार राज्य सरकार के निर्देश पर सभी निजी और सरकारी विद्यालय को बंद कर दिया था जिसकी तारीख आखिरी सात जनवरी को रखा गया था। लेकिन शिक्षिकों की छुट्टी नहीं हुई थी । लेकिन आज पिछले पंाच दिनो ंसे शहर में इतनी ठंड हो गई जिसका तापमान 8 डिग्री है।

यही बजह रही है कि जिला मुख्यालय से लेकर कई कार्य प्रणाली दफ्तरों की गति ठप हो गया है। अब ठंड की बजह से जिला मुख्यालय में लकड़ी की आलाम की व्यवस्था को लेकर दुर से बड़ी सुखी लकड़ी को लेकर आग ताम रहे है वही इस ठंड की बजह से लखीसराय के उत्यक्रमित मध्य विघालय हलसी में बेहोस हो गई जिसे उपस्थित शिक्षिको की मदत से लखीसराय के कृष्णा सेवा सदन मंे ईलाज को लेकर भर्ती कराया गया है। वही दुसरी और ठंड की बजह से तेज रफ्तार से आ रही कई वाहनो की गति धीमी देखी गई है लोग सावधानी पूर्वक अपने वाहन को चला रहे है कई जगहो ंपर आलाव जला कर आग ताप रहे है ताकि इस बढ़ती मौसम से बच सके।