बिहार के लखीसराय जिले के चानन थाना से तीन कांडो मे वांछित नक्सली जानकी कोड़ा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई अहम् राज खोले इस संबध मे नक्सल एसपी मोती लाल ने दी विशेष जानकारी।
बिहार के लखीसराय में सर्च अभियान नक्सलियों की खोज मे चलती रही है इस अभियान कई नक्सलियों कि गिरफ्तारी भी लगातार हो रही है। जिसके दरम्यान वांछित नक्सली जानकी कोड़ा पिता पुणा कोड़ा की गिरफ्तारी हुई है। इस संबध में लखीसराय जिले के नक्सल एसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसएसबी के 32 वीं वटालियन के कमांडेट और बीएन के अधिकारियों के अलावे बिहार पुलिस के सुयंक्त छापेमारी में सूचना के आधार पर मिली जानकारी पर छापेमारी की गई जिसमें वरमसिया गांव में विशेष दलों के द्धारा जानकी कोड की गिरफ्तारी हुई है। ये पिछले सात सालों से नक्सलियों के हर गतिविधियों की खबर देता था । इनके रहने और पैसे के लेनदेन भी इसकी संगलिप्ता रहती थी। ये पिछले 2021 में एसएसबी जवानों के लिए जंगल में आरडीएस लगाकर साजिश रचने में भी इसका हाथ था। साथ ही यह भी बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के द्धारा जंगल के दर्जनों गांव में जैसे कानीमोर, काशी टोला, शीतला कोड़ासी, हनुमान नगर, दूधम, वाकुरा, वरमसिया, घोघर घाटी, लटिया कोडासी, मजनवा, बुद्धधम, सतघरवा, बंगाली बांध और अमरतरी कोड़ासी में सभी योजनाओं का लाभ देकर विशेष अभियान चलाएं जा रहे । इस अभियान के तहत मच्छरदानी, फुटवॉल, बेलमीनटर, सिलाई मशीन, लाइट, स्पोट मेंच और नुक्कड़ नाटक चलाया जा रहा है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित