लखीसराय जिले के कुशवाहा मार्केट में आज हारे हुए वार्ड आयुक्तों की एक बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता अमर कुमार प्रजापति वार्ड आयुक्त वार्ड नंबर 21 ने बुलाई है इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए अमर कुमार प्रजापति ने बताया कि बिहार में चुनाव निर्वाचन जो चुनाव कराया है वह संतुष्टि जनक चुनाव नहीं हो पाया है इसमें प्रशासनिक कुब्य व्यवस्था देखी गई। बैठे हुए प्रतिनिधियों ने बताया कि जो निर्वाचन चुनाव किया गया है इस निर्वाचन में खासकर एक वार्ड के मतदाता दूसरे वार्ड में मतदाता का पहचान पत्र ट्रांसफर कर दिया गया और जो गैर तरीके से अपनी जिम्मेवारी को हटाते हुए चुनाव कराया है वह कहीं से ठीक नहीं है हर वार्ड में उदाहरण के तौर पर एक नंबर वार्ड का मतदाता दो नंबर वार्ड में हो गया और दो नंबर का मतदाता पहचान पत्र का एक नंबर में हो गया ऐसे में काफी मतदाताओं की परेशानी हुई और चिन्हित नगरपालिका के कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा चुनाव से पूर्व कर देने की वजह से ऐसी हालत बनी है। जिसके कारण प्रत्याशी हारे हैं जबकि निर्वाचन आयोग को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार निर्वाचन आयोग ने आनन.फानन में चुनाव राज्य सरकार के मिलीभगत से निर्वाचन चुनाव कराया गया इस मौके पर कहीं एक बाढ़ के वार्ड आयुक्त प्रत्याशी उपस्थित जिसमें पंकज कुमार20, सविता कुमारी 26, राजकुमार वार्ड नंबर 19, कुंदन कुमार वार्ड नंबर 2, प्रकाश कुमार 30, रोहित कुमार 2 के सभी वार्ड मौजूद थे।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित