September 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चली नमामि गंगे प्रोजेक्ट

Ben News 24 Live

कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चली नमामि गंगे प्रोजेक्ट को लेकर बैठक से वापस पटना लौटे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा बिहार में अपना पक्ष रखा है जो योजना है उसके तहत बिहार का परफॉर्मेंस अच्छा तो है ही सब लोगों ने सराहना की अपनी मांग को भी रखा है जब तक सिल्टेशन की नेशनल पॉलिसी नहीं बनेगी तब तक समस्या जो है वह पूरे गंगा में अविरल था कि जो कामना है अविरल जल तभी होगा जब सिल्टेशन पॉलिसी बनेगी हर जगह डैम बना हुआ है जिसे सिल्टेशन बिहार में जम जाती है और इसकी वजह से पानी ठहरता है और बाढ़ की स्थिति होती है इन सारे पक्षियों को हम लोगों ने रखा है जब तक अभियंता नहीं रहेगी तब तक गंगा गंदा ही नहीं रहेगी सारी चीजों पर हम लोगों ने अपना पक्ष रखा है की पॉलिसी बनाई है और जब तक आप सिल्टेशन का कुछ नहीं कीजिएगा तो यह स्थिति जो है पानी का बहाव रहना चाहिए बाकी तमाम जो सीवरेज पॉलिसी है उसमें बिहार सरकार लगातार काम कर रही

नए साल में लोगों को रोजगार की सौगात देंगे तेजस्वी यादव कहां नए साल की लोगों को शुभकामनाएं और हमारी कोशिश है नए साल में बिहार को हम लोग नहीं उचाई तक लेकर जाएंगे और रोजगार तो हो ही रहा है कल नियुक्ति पत्र भी बटेगा जेपी नड्डा की बिहार यात्रा पर कहा लोग आते रहते हैं यह कोई बड़ा विषय नहीं है

बिहार में जेट विमान और हेलीकॉप्टर की खरीद सरकार करेगी इस को लेकर बीजेपी लगातार सवाल खड़े कर रही है उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा आखिरी बार जेट कब खरीदा गया था बिहार सरकार ने कब खरीदा था ओछी राजनीति का हम जवाब नहीं देना चाहते लेकिन लोगों को जानकारी दी होनी चाहिए कि जगन्नाथ मिश्रा के समय में खरीदी गई थी आज जहाज की स्थिति क्या है उस जमाने में जब खरीदा गया था और आज ज्यादा जरूरत हो चली है अब तक लीज पर जहां चलता था किराए पर हम लोग लेते थे बिहार के पास अपना क्यों नहीं होना चाहिए गुजरात सरकार लेती है तो बहुत अच्छा काम करती है भारत सरकार 224 4000 करोड़ का जहाज लेती है तो अच्छा काम करती हैं हम लोग तो काम के लिए हैं सरकारी कामकाज में दिक्कत ना हो ज्यादा से ज्यादा निपटारा जल्द से जल्द हो जाए इसीलिए लिया जाता है प्रचार प्रसार कोई नहीं करेगा इससे सुशील मोदी जब डिप्टी सीएम थे तो क्या वह सरकारी हेलीकॉप्टर पर नहीं बैठे हैं क्या प्राइवेट जहाज पर नहीं बैठे हैं क्या उनके केंद्र मंत्री जितने हैं एक केंद्र मंत्री का नाम बताइए जो प्राइवेट के बिना घूमता हो

यह नकारात्मक लोग हैं क्यों दिक्कत होना चाहिए आपको नहीं लगता बिहार के पास अपना एविएशन होना चाहिए हर स्टेट के पास है आज हम लोग कोलकाता के सरकारी काम से तो प्राइवेट जेट से गए जो कमर्शियल प्लेन है जिससे आम जनता जाती है उससे गए हैं जरा पता कीजिएगा योगी जी किससे आए थे