October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

श्रृंगी ऋषि धाम पथ पर जाने वाले वाहन हो रहे दुर्घटनाग्रस्त

Ben News 24 Live

संजीव कुमार सिंह
लखीसराय। नव वर्ष पर पिकनिक स्पॉट के रूप में प्रसिद्ध श्रृंगी ऋषि धाम जायें लेकिन जरा संभल कर । खासकर वाहन चयन में उबड़ खाबड़ रास्ते एवं सड़क पर बिखरे सोलिंग पत्थर को लेकर होने वाली परेशानी का भी रखें ख्याल। लखीसराय जिले के ही लिये ही नहीं आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट के रूप में प्रशिद्ध श्रृंगी ऋषि धाम में नव वर्ष पर हर साल पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ती रही है। जाहिर है इस वर्ष भी काफी संख्या में उत्साहित लोग सपरिवार पिकनिक मनाने को लेकर श्रृंगी ऋषि धाम पहुंचेंगे। जहां पिकनिक को लेकर सारा सामग्री साथ में लेकर जाना पड़ता है ।लखीसराय जिले में यों तो धार्मिक, पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्थलों की भरमार है।

परन्तु श्रृंगी ऋषि धाम मनोरम दृश्य एवं प्रसिद्ध देव स्थल को लेकर क्षेत्रवासियों के लिए पहली पसंद रही है। पहाड़ की तलहटी में स्थित श्रृंगी ऋषि धाम पहुंचने को लेकर बनी एक मात्र सड़क पूर्व से ही काफी उबड़ खाबड़ तो था ही ऊपर से इस सड़क के नव निर्माण को लेकर बिछाए गए सोलिंग पत्थर पर वाहन परिचालन काफी दुरूह माना जा रहा है। खासकर चानन प्रखंड क्षेत्र के दाढ़ीशिर जलप्पा स्थान से आगे बढ़ने पर यह पथ दुर्घटना को आमंत्रित करता दिख रहा है। चारों तरफ पहाड़ एवं जंगल से आच्छादित इस धाम के मनोरम दृश्य की प्रशिद्धि जिले भर में ही नहीं दूरदराज के क्षेत्रों में भी फैली हुई है इसका वजह भी रहा है आपको जानकारी दे कि राजा दशरथ के चार पुत्र राम , लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्धन का भी मुंडन स्थान रहा है। एक तो पहले से ही इस प्रशिद्ध तीर्थ धाम तक पहुंचने का कोई उत्तम साधन उपलब्ध नहीं था । आप 10 किमी पैदल चलकर या अपने निजी वाहन से ही यहां तक पहुंच सकतें हैं। ऊपर से इस सड़क की वर्तमान स्थिति मे छोटी छोटी चक्के वाले वाहन के परिचालन में काफी परेशानी होगी। जबकि अधिकांश निजी वाहनों में तो छोटे.छोटे चक्के ही उपलब्ध रहते हैं। ऊपर से इन दिनों बैटरी चालित वाहनों को काफी उपयोग में लाया जा रहा है। ऐसे वाहन से इस रास्ते पर चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।