October 20, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

रतनी फरीदपुर प्रखंड के मनमानी खिलाफ पंचायत समिति के सदस्यों ने किया आमरण अनशन

Ben News 24 Live

।जहानाबाद। जिले के रतनी प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी व कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ पंचायत समिति के सदस्यों ने आमरण अनशन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर पंचायत समिति के सदस्यों और उनके समर्थकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पर आरोप लगाया है कि मनमाने तरीके से पंचायत अधिनियम 2006 के अंतर्गत आने वाले योजनाओं को क्रियान्वयन नहीं कर पा रहे हैं जिससे क्षेत्र में विकास की गति रुक गई है। इस मामले के बारे में बताते हुए राजद के नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव ने मीडिया से खास बातचीत में कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी इन दिनों पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में प्रभार में है। और अपने मुताबिक क्षेत्र में पंचायत समिति के काम करवाना चाहती हैं। पंचायत समिति के सदस्यों ने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में आमरण अनशन किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे पदाधिकारी को हमारे प्रखंड से सरकार द्वारा तत्काल बदली कर दी जाए। ताकि नए प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बेहतर कार्य की जा सके। साथ ही साथ उनके संपत्ति की भी जांच कराने की मांग की गई है। इस मामले पर प्रखंड प्रमुख के पति चंदन कुमार ने कहा कि हमारे पंचायत समिति सदस्य की योजनाओं को चयनित होने के बावजूद योजना से वंचित रखा गया है जिसका लाभ हमारे क्षेत्र की जनता को नहीं मिल रही है। जिससे पंचायत समिति के सदस्यों के साथ-साथ समर्थकों में भी काफी रोष है। आमरण अनशन में बैठे पंचायत समिति के सदस्य रामकुमार यादव , पंकज कुमार पंचायत समिति सदस्य एवं पंचायत समिति संघ के अध्यक्ष , जितेंद्र यादव पंचायत समिति सदस्य , रामकुमार उर्फ हरेराम पंचायत समिति सदस्य , रामाश्रय प्रसाद वर्मा सामाजिक कार्यकर्ता , नागेंद्र यादव , मुन्ना यादव राजद प्रखंड के महासचिव सहित कई समर्थकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार से यथाशीघ्र ऐसे पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले की जानकारी देते हुए नेताओं ने कहा कि पंचायत समिति के योजनाओं के क्रियान्वयन के बाद भी पदाधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से योजनाओं को अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा है। आखिर इस मामले की जांच वरीय पदाधिकारी द्वारा कराई जाए ताकि मामला को दूर किया जा सके। साथ ही साथ रतनी फरीदपुर प्रखंड में फैले भ्रष्टाचार को भी दूर करने की मांग की गई है। हालांकि इस अनशन स्थल पर एक अनशन कारी की तबीयत भी खराब होने की सूचना है। अनशन पर बैठे नेताओं ने कहा कि एक अनशन कारी की तबीयत खराब है और इसको लेकर मेडिकल की टीम जांच करने बीते रात आई थी। हालांकि अभी तक अनशन कारियों से कोई भी वरीय पदाधिकारी बातचीत करने अनशन स्थल पर नहीं पहुंचे हैं। अब देखना होगा कि इस खबर को दिखाने के बाद कितना जल्द पदाधिकारी अनशन कारियों से बातचीत कर अनशन को समाप्त कर आते हैं।