November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

मध-निषेध करना राज्य मे मना फिर भी भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद

Ben News 24 Live


उत्पाद विभाग के आलाअधिकारियों ने नये साल 2023 के अवसर पर जंगल में पिकनिक मनाते हुए छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद कर एक बार फिर 2023 की विदाई दे दी है।
बिहार राज्य में शराब बंद है फिर भी शराब हर कौने कौने में डिलीवरी ब्वॉय के माध्यम से मिल जाता है हद तो तब हो गई जब उत्पाद विभाग की टीम कजरा के जंगल जाकर नक्सलियों के गढ़ के श्री किशुन कोड़ासी से भारी मात्रा में जावा महुआ के साथ साथ भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया है। इस संबध में विशेष जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक दिप्पती कुमारी ने बताया कि हर दिन की तरह आज भी छापेमारी विभिन्न जगहों पर किया गया है जहां कजरा के घने जंगल गांव श्री किशुन कोड़ासी में छापेमारी की गई है जहांॅ से महुआ शराब और जावा बरामद हुआ है जिसमें 6500 के.जी जावा 1000 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ है हालांकि छापेमारी से पूर्व ही निर्माण कर रहे शराब माफिया मौके से फरार हो गया है किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाया है।