लखीसराय गौशाला गली से चोरी की एक मोटर साईकिल बरामदगी के बाद पुलिस के सार्थक प्रयास के बाद 9 मोटर साईकिल के साथ तीन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बिहार के लखीसराय जिले के कबैया ओपी थाना के अतंगर्त गौशाला गली के पास चोरी के मोटर साईकिल के साथ एक चोर की गुप्त सूचना के आधार पर लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के आदेश पर सहायक पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व मे एक एस.आई.टी टीम गठित की गई जिसमें कबैया ओपी वैभव कुमार , एसआई कुमार संजीव ए वं डीआइयू टीम के सब अवर निरीक्षण शशिभूषण कुमार एवं स.अ0 निद्ध गौरव कुमार एवं सिपाही विभुति कुमार के द्धारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर नीरज कुमार पिता दुर्गा राम ग्राम गंगटी थाना सिकन्दरा जिला जमुई को हिरासत में लिया गया है। जिसके बाद ही अन्य और 8 मोटर साईकिल विभिन्न स्थानो से बरामदी हुई इसके अलावे एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। इसके अलावे तीन चोर को भी गिरफ्तार किया गया है।
इस संबध में लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कबैया ओपी थाना वैभव कुमार के द्धारा गौशाला गली से चोरी के मोटर साईकिल के साथ एक चोर का गिरफ्तार किया गया है जो कि जमूई जिला का रहने वाला है उसका नाम नीरज कुमार है इसी के बताये गए अनुंसधान क्रम में नीतेश कुमार ग्राम कुमार थाना सिकन्दरा से एक चोरी का मोटरसाईकिल बरामद हुई, फिर दुसरा नीरज कुमार रामगढ़ चौक के घर के पास देवा न्यू ऑटो के पास छिपाकर रखा तीन मोटर साईकिल बरामद हुआ, तीसरा ओपी कबैया के गौशाल गली से बरामद हुई, चौधा खैरी गांव के पास से भी इसी के निशानदेही से दो मोटर साईकिल एंव मोहनपुर से एक मोटर साईकिल एंव सदर अस्पताल लखीसराय के पास रोड से एक चोरी की गई मोटर साईकिल सूजिकी कम्पनी का जिक्सर मोटरसाईकिल बरामद हुआ है। गिरफ्तार लोगो ंमें नीरज कुमार, नीतेश कुमार और प्रिंस कुमार शामिल है इनके पास से एक मोबाइल भी मिला है। सभी पहले से मोटर साईकिल चोरी की घटना को अंजाम देते थे इन पर कई थानों मे मामला दर्ज है
More Stories
तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभांरभ
पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज कईयो ने किया नामांकन
ग्यारह हजार तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत