जहानाबाद। जिले के विधिज्ञ संघ जहानाबाद के पुस्तकालय भवन में स्वर्गीय दीनदयाल यादव अधिवक्ता की 15वीं पुण्यतिथि आयोजित की गई। इस पुण्यतिथि में व्यवहार न्यायालय जहानाबाद के एडीजे टू , एक्साइज स्पेशल द्वितीय जज साहब , न्यायिक पदाधिकारी गण , पटना हाई कोर्ट के डिप्टी रजिस्ट्रार अशोक कुमार , जिला विधिज्ञ संघ जहानाबाद के अध्यक्ष गिरजा नंदन प्रसाद, सचिव रजनीश कुमार , लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह , किशोरी प्रसाद सिंह वरीय अधिवक्ता , रामाश्रय प्रसाद वरीय अधिवक्ता , शारदा सिंह वरीय अधिवक्ता, जहानाबाद के विधायक कुमार कृष्ण मोहन, मखदुमपुर के विधायक सतीश दास , अधिवक्ता सुधीर कुमार सहित वरीय और कनी अधिवक्ता की मौजूदगी में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर न्यायिक पदाधिकारी और लोक अभियोजक , पटना हाई कोर्ट के डिप्टी रजिस्टर अशोक कुमार, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष गिरजानंदन प्रसाद ने इस पुण्यतिथि के अवसर पर कहा कि स्वर्गीय दीनदयाल यादव वरीय अधिवक्ता के निधन अपराधियों द्वारा वर्ष 2007 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके निधन से पूरा संघ शोकाकुल था और उनके विचारों से लोग अवगत थे। स्वर्गीय दीनदयाल एक नेक इंसान और गरीबों की सेवा करने वाले व्यक्ति थे। उनके पुत्र आज अपने अपने बेहतर मुकाम हासिल कर समाज में काम कर रहे हैं। इस मौके पर स्वर्गीय दीनदयाल यादव अधिवक्ता के पुत्र प्रोफ़ेसर कामाख्या नारायण ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे पिता की 15 मई पुण्यतिथि आयोजित की गई है। पुण्यतिथि में आए न्यायिक पदाधिकारी और विधिज्ञ संघ जहानाबाद के अध्यक्ष, सचिव एवं वरीय और कनीय अधिवक्ताओं के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन लोगों को मैं आभार व्यक्त करता हूं। इस मौके पर पटना हाईकोर्ट के डिप्टी रजिस्टर अशोक कुमार ने कहा कि स्वर्गीय दीनदयाल यादव अधिवक्ता एक नेक इंसान और बेहतर सामाजिक व्यक्ति थे। उनके द्वारा किए गए कार्यों से हमें सीख लेने की जरूरत है। समाज में गरीबों की सेवा करना ही परम धर्म है।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन