October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

स्वच्छता अभियान को जमीन पर उतराने की तेजी

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले चानन प्रखंड के अतंर्गत इटौन गांव के पंचायत स्वच्छता कर्मी को सामग्री के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह, मुखिया बबीता देवी पंचायती राज पदाधिकारी मोनिका कुमारी सिन्हा, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक अस्मिता कुमारी, कनीय अभियंता प्रीतम कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सफाई कर्मी को हर वार्डों के लिए रवाना ने झंडी दिखाकर रवाना किया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सरकार के इस योजना को मिशन मोड में लागू किया गया है अब शहर की तरह गांव की गलियों को साफ सुथरा किया जाएगा। इसके लिए सभी वार्डों मे सामग्री को भेज दिया गया वही पंचायती राज पदाधिकारी मोनिका कुमारी सिन्हा एवं प्रखंड स्वच्छता समन्वयक अस्मिता कुमारी कनीय अभियंता और प्रीतम कुमारी कहा कि सभी लोगों के सहयोग से ही स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में आप सबों का सहयोग जरूरी है। आपके बिना या मिशन मोड अधूरा रह सकता है उन्होंने कहा कि आप अपने घरों के कचरे को बाहर डस्टबिन में ही रखें जिससे आपका घर तथा आसपास साफ सुथरा रहे और बीमारियों से बचाया जा सकता है इस अवसर पर उमेश पासवान धनंजय पटेल पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय इंद्रजीत कुमार राहुल कुमार मधु कुमारी कुणाल पासवान राजनाथ पटेल रामाधीन राय परमेश्वर राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।