October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

निजी अस्पताल में प्रसव कराने आई महिला का ऑपरेशन के बाद मौत

Ben News 24 Live

जच्चा-बच्चा की मौत,हंगामा,आगजनी,सड़क जाम

हाजीपुर(वैशाली)जिले के पातेपुर बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव कराने आई महिला का ऑपरेशन के बाद मौत होने से अक्रोशित लोगो ने अस्पताल परिसर में शव रखकर जहां जमकर हंगामा किया वही पातेपुर बाजार के ट्रांसफार्मर चौक पर टायर आदि जलाकर सड़क जाम कर दिया।सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो के सहयोग से अक्रोशित लोगो को समझा बुझा कर शांत कराते हुए तीन घंटा बाद सड़क जाम हटवाया।आक्रोशित लोगों का आरोप था की तीन घंटे तक चले आपरेशन प्रकिया के दौरान ही पीड़ित महिला की स्थिति बिगड़ती गई अनट्रेंड चिकित्सक के द्वारा आपरेशन किए जाने के कारण पीड़ित महिला को मौत का शिकार होना पड़ा।महिला की हालत जब हद से ज्यादा खराब हुई तो चंचल सुमन अस्पताल से उसे रेफर किया गया।इलाज के दौरान ले जाने के क्रम में रास्ते में ही सोमवार की देर शाम महिला की मौत हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार पातेपुर नगर पंचायत के खेसराही वार्ड संख्या 5 निवासी नवीन कुमार सिंह की 25 वर्षीय पत्नी माला देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद सवजनों द्वारा उसे लेकर सोमवार को दोपहर करीब 12बजे पी एच सी पातेपुर पहुंचे।जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत 3 बजे के करीब सदर अस्पताल रेफर कर दिया था।पी एच सी से रेफर के बाद स्वजन उसे सदर अस्पताल नहीं ले जा कर बाजार स्थित चंचल सुमन अस्पताल में भर्ती कराया।जहां चिकित्सक द्वारा प्रारंभिक जांच में ही पता चला कि महिला के गर्भ में ही बच्चे की मौत हो चुकी थी।बच्चे की गर्भ में मौत के बाद अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर चंचल ने महिला का ऑपरेशन कर बच्चा निकालने की बात कही जिसपर पर सवजनों के सहमति से महिला का ऑपरेशन कर मृत बच्चा निकाला गया।जिसके उपरांत ऑपरेशन थियेटर में ही महिला की स्थिति बिगड़ते देख अस्पताल के चिकित्सक ने उसे पटना रेफर कर दिया।जहां से महिला के स्वजन उसे लेकर हाजीपुर के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।महिला की मौत की जानकारी जैसे ही स्वजनों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया।घटना से अक्रोशित लोगो ने महिला के शव को वापस पातेपुर चंचल सुमन अस्पताल परिसर में रख कर देर रात तक जमकर हंगामा किया।लोगो के आक्रोश को देखते हुए पातेपुर थाने की पुलिस पूरी रात मौके पर मुस्तैद रहकर लोगो को समझाने बुझाने का प्रयास करती रही।मंगलवार की अहले सुबह लोगों ने पातेपुर बाजार स्थित ट्रांसफार्मर चौक के पास सड़क पर टायर आदि जलाकर सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे।इस दौरान लोगो ने अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया।मौके पर पहुंची पातेपुर पुलिस को भी लोगों के कोपभाजन का शिकार बनना पड़ा। लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम के बाद स्थानीय बुद्धिजीवियों द्वारा पहल कर अस्पताल प्रशासन एवं मृतक के सवजनों के बीच आपसी समझौता कराकर सड़क जाम हटवाया गया। गौरतलब होगा की पातेपुर बाजार स्थित चंचल सुमन अस्पताल की यह पहली घटना नहीं है इस से पहले भी यहां कई घटनाएं हो चुकी है।इसके बावजूद स्वास्थ विभाग आंख बंद कर सोई हुई है।जिससे क्षेत्र के लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है।हालांकि घटना को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें कहीं जा रही है।