बिहार में निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ कर देने के बाद लखीसराय के जिला अधिकारी संजय कुमार के आदेश पर पूर्णता फिर से चुनाव की तैयारी एक बार शुरू कर दिया गया है आपको बता दे कि 18 दिसम्बर को लखीसराय नगर परिषद का चुनाव होना है जिसकी तारीख 18 दिसम्बर को दिया गया है चुनाव की गिनती 20 दिसम्बर को होनी है जिसको लेकर अधिसूचना प्रत्याशियों के बीच दी गई है
अधिसूचना नेाटिस जारी होते ही नगर परिषद के उम्मीदवार अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है इसी कड़ी में हमारे संवाददाता ने जब चुनाव का जायजा लिया तो लखीसराय वार्ड नं 13 के भूर्तपूर्व वार्ड आयुक्त श्री स्व. दुर्गा प्रसाद आर्य की पुत्र बधु अंजली देवी जो कि वार्ड पार्षद उम्मीदवार और यह काफी शिक्षित, कर्मठ, जुझारू अभिनेती भी है जो अपना चुनाव प्रचार को लेकर वार्ड नं 13 के सभी माताओ बहनो से मिलकर मत देने की अपील के साथ साथ विकास की बातों को लेकर चुनाव मैदान कुदी हुई है और सभी वार्ड नं 13 की जनता इनका बेहतर साथ देकर एक मत बनाते हुए भावी उम्मीदवार अंजलीदेवी को विजय बनाने के लिए पुरा साथ लोग दे रहे है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित