बिहार के लखीसराय जिले के रेलवे क्वाटर्र के नजदीक सालो से रह रहे संतर मुहल्ला निवासी स्व. गणेशी राम के पुत्र किशोरी महतो का आज आकस्मिक मौत हो गई है। इनके परिवार की बड़ी बेटी नीतु कुमार ने बताया कि हमारे पिता अपने भाई कन्हैया कुमार के लिए पुत्रबधु देखने बाढ़ अनुमंडल गए थे। वापसी लौटने के क्रम में ई-रिक्से पर ही सांस लेने में दिक्कत हुई पास के डाक्टर के पास ले जाने के क्रम में हमारे बीच नहीं रहे अचानक हार्ट अटैक हो जाने के कारण इनकी मौत हो गई है। आपको बता दे कि किशोरी महतो के गुजर जाने के बाद परिवार में काफी शोंक का लहर है ये अपने पिछे धर्मपत्नी, तीन पुत्री और दो पुत्र को छोड़ गये, जो इनके ही कमाई से पुरा घर का लालन पोषण चलता था। इनके निर्धन की सूचना मिलते ही मिडिया के हुजूम सभी साथी एक झलक देखने घर पहुॅुचे । इस संबध में लखीसराय के पत्रकार गोपाल प्रसाद आर्य ने बताया कि किशोरी महतो पत्रकार के लिए एक प्रेरणा थे। दुकान पर जाते ही हालचाल सहित उनके आओ भाव में लग जाते थे। किशोरी महतो रेलवे प्लेटफार्म रास्ते पर अपना पान की दुकान देकर पुरा घर को चलाते थे इसके अलावे समाज के लिए हमेशा तर्त्पर रहते थे कई मिडिया , समाजसेवी से इनकी अच्छी पहचान थी। इनके निधन पर धमेन्द्र कुमार, राजनीतिक प्रसाद, पिकु कुमार सहित अन्य लोगों ने बेहत दुखत घटना बताया है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित