September 8, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

लुटकांड के मामले में दो गिरफ्तार दो मोबाइल 55 सौ रूपये बरामद।

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के कबैया थाना में 25 अगस्त को तेतरहाट निवासी देवेन्द्र राम के पुत्र दिनेश कुमार ने एक लुटकांड का मामला थाने में दर्ज कि थी। जिसका आज उद्रभेदन किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 25 अगस्त को दिनेश कुमार से कुछ अज्ञात अपराधियों ने लुट की घटना को अंजाम दिया था । जिसमें दो लोगो की गिरफ्तारी के साथ दो मोबाइल 55 सौ रूपये की बरामदी हुई। आपको बता दे कि लखीसराय रेलवे पुल के निकट एक फोर व्हीलर सफेद रंगा का कार जिसमें दो व्यक्ति बैठ थे उस गाड़ी दिनेश कुमार को दुर्गा स्थान पर लोगों ने बैठाकर तेतरहाट छोड़ने की बात पर इनके पास रखे मोबाइल को और एटीएम कार्ड इसके अलावे 100 रूपया लुट लिया । बाद में एटीएम कार्ड से 14 हजार रूपये की निकासी की घटना को अंजाम दिया गया जिसका आवेदन लखीसराय कबैया थाना को मिली थी । जिसके आवेदन प्राप्त करने के बाद कांड संख्या 886/22 दर्ज कर अनुसंधान क्रम में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई ।


इस संबध में लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस क्रांफेस के माध्यम से बताया कि 25 अगस्त को तेतरहाट निवासी दिनेश कुमार का एक मोबाइल और एटीएम लुट की घटना की जानकारी एसएचओ वैभव कुमार को दिया जिसके बाद से कांड अंकित किया गया । अनुंसधान को लेकर वैज्ञानिक तरीके से इस कांड का खुलासा किया गया है जिसमें अनिल कुमार सिन्हा पिता स्व जतन पासवान और रवि कुमार पिता पप्पु राम दोनो साकिन तुफानगंज थाना वगह बिगहा जिला नांलदा को गिरफ्तार किया गया है कई थानों से मिली जानकारी के बाद यह पता चला है कि चन्दन कुमार पिता कृष्णा पासवान साकिन बेलसर का एक व्यक्ति और शमिल है जो कि पुलिस गिरफ्त से बाहर इसका इतिहासिक रिकोर्ड थाने में है। इस गिरफ्तारी में 55 सौ रूपया चोरी की मोबाइल के अलावे एक और मोबाइल बरामद किया गया है ।