October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

खेग्रामस का 7 वॉ राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर बैठकः .संजय

Ben News 24 Live


अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के 7वॉ राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर नया बाजार आश्रय स्थल के निकट खेग्रामस लखीसराय की बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड गुलेश्वर मॉझी सचिव खेग्रामस रामगढ चौक ने किया ।बैठक में शामिल संजय कुमार अनुरागी खेग्रामस सचिव लखीसरायए सुलेन्दर मॉझीए यमेश्वर मॉझीए राजीव कुमारए भगीरथ कुमारए सनेही मॉझी सरोज मॉझीए केशो मॉझीए नागो मॉझीए छबीला मॉझीए रामदास मॉझीए किशोरी मॉझी सचिव खेग्रामस कुरौताए रेखा देवीए कुन्ती देवीए सहित दर्जनो खेग्रामस नेता उपस्थित थे ।सर्वप्रथम बिहार के अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा खेग्रामस के राज्य उपाध्यक्ष दिवंगत वरिष्ठ नेता कॉमरेड लक्ष्मी पासवान को 2मिनट का मौन रखकर विनम्र भावभीनि श्रद्धांजलि अर्पित कर लाल सलाम किया गया ।बैठक में राष्ट्रीय सम्मेलन में जाने के लिए चार प्रतिनिधि का चयन किया गया है ।बैठक को संबोधित करते हुए कॉमरेड संजय कुमार अनुरागी खेग्रामस के राष्ट्रीय परिषद सदस्य ने कहा है कि आज पूरे देश में भाजपा के मोदी राज में गरीबों का जीना मुहाल हो गया है वहीं मोदी सरकार देश में कंपनी राज लाकर देश के गरीबों पर बुलडोज़र चला कर गरीबों को उजाड़ने का काम कर रही है ।मोदी राज में मंहगाईए बेरोजगारीए भूखमरी का शिकार गरीब किसान हो रहे हैं ।मोदी राज में गरीबों को मिलने वाली जन वितरण प्रणाली की राशन को भी सरकार बंद करने की साजिश कर रही है और गरीबों को मिलने वाली छोटी मोटी कल्याणकारी योजना को मुफ्त रेबडियॉ कहकर छीना जा रहा है बिहार में जल जीवन हरियाली के नाम पर हजारों गरीबों को उजाड़ दिया गया है मनरेगा में काम नहीं मिलने की वजह से मनरेगा मजदूर पलायन कर रहे हैं ।नफरत और बिभाजन में लगी केन्द्र सरकार संविधानए लोकतंत्रए और सार्वजनिक संस्थानों को कार्पोरेटों और अंबानी अडानी जैसे लोगों के पैरों तले रौंदकर देश को चलाना चाहती है श्रम कानून में परिवर्तन कर मालिक परस्त नीति बनाई गई है ।हक अधिकार की बात करने पर मोदी सरकार धर्मान्धता पैदा कर साम्प्रदायिक फासीवाद ताकतों को मजबूत करने में जुटे हुए हैं ।ऐसी परिस्थिति में अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा खेग्रामस का राष्ट्रीय सम्मेलन मोदी राज को खात्मे के लिए सबसे बड़ा चुनौती होगा ।इसके लिए खेग्रामस जन गोलवंदी ताकत को मजबूत कर आन्दोलन को तेज करेगी ।