October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

झुण्ड बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले सातिर तीन चोर गिरफ्तार, एसपी ने किया उद्रभेदन

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले में रात्रि की चोरी की बारदात देने वाली सातिर पांच चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके पास से नगद रूपये, चोरी की गई रूपये और चोरी कीे वारदात को अंजाम देने वाले लोहे के रड के आलावे पुलिस ने मोबाइल बरामद किया है।

बिहार के लखीसराय में इन दिनो चोरी की वारदात काफी तेज हो गई और कई घरो में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया जिस पर लगातार पुलिस अकंुश लगाने को लेकर जिले के विभिन्न थाना में पुलिस काम कर रही थी। इसी कड़ी में हाल के दिनों में लखीसराय टाउन थाना के अंतर्गत औरेया मोड के समीप निवासी बबीता आंनद पेसर राजेन्द्र साह के घर एक संगठित चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था जिसका कांड संख्या 887/22 लखीसराय थाना में दर्ज कि गई।

जिसके अनुसंधान में एक टीम गठित किया गया है जिसमें लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सैयद इमरान मसूद, नगर थाना एसएचओ चंदन कुमार, एसआई संजीव कुमार, ज्योतिष कुमार, तकनीकी शाखा शशिभुषण और गौरव कुमार सिपाही विभुति कुमार एवं अन्य सशस्त्र दल के द्धारा कार्रवाई की गई जिसमें झुण्ड के साथ तीन सदस्यों को चोरी का औजार के साथ गिरफ्तार किया गया है।


इस संबध में लखीसराय पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 4 मई लखीसराय नगर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली की बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह के लोगों के द्वारा चोरी करने की योजना बनाई जा रही है मिली सूचना के आधार पर नगर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने अपने वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया एवं जिसके आलोक में लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित की गई गठित टीम ने नगर थाना क्षेत्र के बायपास ऊपरी पुल के नीचे से नगर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया तथा गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों से पुलिसिया अनुसंधान में जानकारी देते हुए बताया गया कि दीपावली की रात्रि औरेया गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें घर में रखे गए रुपए पैसे सोने के गहने चांदी समेत अन्य सामानों की चोरी की गई थी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ी पूछताछ में औरैया गांव में हुई चोरी में चोरी के गहने बेचे जाने पर अभियुक्तों के पास से 75000 रुपए नगद और चोरी की घटना को अजंाम देने वाले लौहे के रड , खनती और मोबाइल बरामद किया गया है दरअसल 3 सदस्यी चोरों का झुंड लखीसराय जिले में बंद पड़े घरों को अपना निशाना बनाते थे और घर में रखे गए सारे सामानों की चोरी कर बेचे जाने का कार्य करते थे जबकि गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में से सूरज कुमार, प्रकाश, अमरदीप कुमार और अजय कुमार हैं जिसके पास से चोरी करने में उपयोग आने वाली लोहे के छड़ आदि बरामद किए गए हैं ।