October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बिना छात्रा की उपस्थित ही बन गई हाजरी उपविकास आयुक्त ने मांगा स्पष्टीकरण

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन प्रखड में बिहार सरकार के रूटिंग कार्यक्रम के तहत लखीसराय के उपविकास आयुक्त सुधीर कुमार के द्धारा चानन प्रखड के विभिन्न पंचायतों में जाकर सभी योजनाओं का जायजा लिया गया है। आपको बता दे कि चानन प्रखंड के खुटुकपार पंचायत में विभिन्न योजनाओं की जांच पड़ताल की गई जबकि जिला कल्याण पदाधिकारी संजीव कुमार के द्धारा प्रख्ंाड के महेश लेटा पंचायत में सी.एस.सी बिछबे देख कर प्रसंशा कि है वही प्राथमिक विद्यालय बिछवे गांव में एक भी छात्र और छात्राओं की उपस्थित नहीं रही। इसके बावजूद सभी छात्र और छात्राओं की उपस्थिति बनाया गया जिस पर शिक्षिकों को पदाधिकारियों का गुस्सा का सामना करना पड़ा है वही इस संबध में लेकर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टी करण की मांग को लिखित शिकायत जिला अधिकारी को सौपने की बात कही ह। प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह के द्वारा ईटान पंचायत में विकास कार्य की स्थलीय जांच किया गया वही अंचल अधिकारी दिलीप कुमार के द्वारा मलिया पंचायत में कहीं विकास कार्यों का जांच पड़ताल किया गया सभी पदाधिकारियों के द्वारा आंगनबाड़ी, नल जल, स्कूल गली नली ,एडीएम सड़क, पीडीएस सहित अन्य योजनाओं का जांच पड़ताल की गई तथा कई दिशा.निर्देश भी दिए गए है।