October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

सूचना के आधार पर अभियान सर्च दरम्यान एक नक्सली गिरफ्तार।

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिला था कि चानन के संग्रामपुर गांव में एक नक्सली छुपा होने की सूचना मिला था सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक लखीसराय के आदेश पर कमांडेंट 32 वी वाहिनी, ए एस पी अभियान मोती लाल जी के निर्देशानुसार उपरोक्त सूचना के आधार पर एक अभियान की योजना बनाई गई अभियान दल में एसएसबी 32 वी वाहिनी डी समवाय बनु बगीचा, चानन थाना के पुलिस बल को शामिल किया गया जहां उक्त सूचना के सत्यापन के अधार पर रात्रि बारह बजे रंजीत ठाकुर पिता स्वर्गीय जय नारायण ठाकुर को ग्राम संग्रामपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस पर पूर्व में उक्त नक्सली दिनांक 13 जुन 2013 को धनबाद पटना इंटरसिटी ट्रेन में कुंदर हाल्ट के पास नक्सलियों ने हमला कर दिया था दिया था उक्त नक्सली इस घटना में शामिल था इस घटना में नक्सलियों ने जवानों की हत्या करके एक एके.47 दो इंसास और भारी मात्रा में गोली बारूद लूट लिया था। साथ ही साथ दिनांक 14 जून 2013 को गोपालपुर मुख्य मार्ग के पास जवानों पर हमला करके जान से मारने एवं हथियार लूट के आईडी से विस्फोट किया था इस घटना में भी उक्त नक्सली फरार चल रहा था। गिरफ्तार नक्सली रंजित ठाकुर वर्तमान में भी अरविंद यादव के टीम का सक्रिय सदस्य है वर्तमान में भी उक्त नक्सली सुरक्षा बलों के आवागमन की एवं गतिविधियों पर नजर रखता था और जानकारी अरविंद यादव को देता था, विगत कई माह से पुलिस अधीक्षक लखीसराय, कमांडेंट 32 वी वाहिनी, ए एस पी अभियान के दिशानिर्देशों नक्सल विरोधी अभियानो में काफी तेजी लाई गई है जिसके परिणाम स्वरूप नक्सली में भगदड़ मची हुई थी जिसके कारण लोग इधर से उधर नुक झुप कर रह रहे थे सूचना पर कार्रवाई की गई।
इस संबध मे एएसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद कार्रवाई की गई है इसके गिफ्तारी को लेकर दो दिनो ंसे लग हुए सत्यापन के बाद इसकी गिरफ्तारी संभव हो सकी है पुछताछ जारी है।