September 20, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ छठ पूजा संपन्न

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन प्रखंड में आज बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ होने वाले हिंदुओं का महापर्व छठ पूजा लगभग सभी गांवों में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई छठ पूजा को लेकर लोगों पिछले 15 दिन पूर्व से ही छठ पूजा की तैयारी कर रहे थे जो आज विधिवत संपन्न हो गया । प्रखंड के कुंदर, गोपालपुर, मननपुर, चुरामन बीघा, रेउटा, बसुआ चक, संग्रामपुर, भंडार, मननपुर बाजार, भलुई, ईटान, गोहरी, महेश लेटा, लाखोचक, रामशिर सिंह चौक सहित लगभग सभी गांवों में छठ पूजा शांति पूर्ण मनाई गई ।

इससे पूर्व समाजसेवी एवं ग्रामीणों तथा युवकों के द्वारा अपने अपने घर के पास तथा ग्रामीण सड़क सभी को साफ सफाई किया गया तथा जगह जगह पर रंगोली बनाकर छठ भर्तियों की शोभा के लिए जगह जगह पर लाइट की भी व्यवस्था की गई थी छठ भर्ती को लेकर आले सुबह छठ घाटों पर मननपुर बाजार के युवकों के द्वारा छठ व्रतियों को लेकर चाय और बिस्कुट की व्यवस्था की गई छठ घाटों को युवकों के द्वारा डेकोरेशन के माध्यम से दर्जनों जगहों पर सजाया गया था । वही छठ पूजा को लेकर भगवान सूरज की प्रतिमा स्थापित की गई जिसमें तरह तरह के अन्य प्रतिमाओं को भी बैठाया गया तथा पंडालों में कई तरह का कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। थाना अध्यक्ष रूबी कांत कच्छप के द्वारा छठ पूजा में सुरक्षा को लेकर पुलिस एवं चौकीदारों की व्यवस्था की गई थी । जिसमें भलुई घाट पर पुलिस की व्यवस्था की गई थी जबकि रेलवे फाटक पर चौकीदारों की तैनाती की गई ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे। इस संबध में चानन प्रखंड प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि हमने सभी घाटों का निरीक्षण किया है जो किसी तरह की कहीं शिकायत की जगह नहीं थी।