October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

छठ को लेकर संयुक्त रूप से की ब्रीफिंग कहा कोताही बर्दाश्त नहीं डीएम रिची पांडे

Ben News 24 Live

जहानाबाद। जिले में छठ पर्व को लेकर जिले के महत्वपूर्ण घाटों पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस की बेहतर व्यवस्था की गई है। सरकार के निर्देश के बाद डीएम रिची पांडे और एसपी दीपक रंजन ने मीडिया से खास बातचीत में कहा कि सभी घाटों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं और ड्रोन , रौशनी , घाटों की बैरिकेटिंग और एसडीआरएफ की टीम मौजूद होगी। सभी घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ घाटों की देखरेख को लेकर पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं। छठ को लेकर आए छठ व्रतियों के सुविधा प्रदान करने के लिए पुलिस तत्पर दिखेगी। छठ को लेकर डीएम और एसपी ने कहा कि जिले में शांति और बेहतर व्यवस्था के बीच लोग छठ पर्व को मनाए यही हमारी लोगों से अपील है। डीएम ने कहा कि आतिशबाजी पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए दंडाधिकारी कार्रवाई करेंगे। इस मौके पर उप विकास आयुक्त परितोष कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडे , एएसपी हरिशंकर प्रसाद सहित कई पदाधिकारी और सभी थाने के थाना अध्यक्ष मौजूद थे। जहानाबाद से दिनेश कुमार की रिपोर्ट।