October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

रामगढ़ चौक के बीआरसी भवन का औचक निरीक्षण: डीएम

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के रामगढ़ प्रखंड में जिला अधिकारी संजय कुमार ने डाटा कार्यालय का औचक निरीक्षण कर कई आदेश जारी किया है इस मौके पर सभी पदाधिकारी मौजूद।
बिहार के लखीसराय जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह ने रामगढ़ चौक प्रखंड के बी आर सी भवन का औचक निरीक्षण किया एवं बिहार सरकार के दिशा निर्देश पर प्रत्येक ग्रामीण किसान परिवार को आपदा के तहत सुखार घोषित किए जाने के पश्चात 3500 सौ की राशि का आपदा के तहत प्रत्येक ग्रामीण किसान परिवार को दिया जाना है एवं उक्त कार्य को बेहतर ढंग से समापन किए जाने को लेकर आज जिला अधिकारी संजय कुमार दोपहर को रामगढ़ प्रखंड चौक मुख्यालय बीआरसी भवन पहॅुचकर सभी कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को बेहतर कार्य किए जाने को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिया और कहा कि प्रत्येक ग्रामीण किसानों को सरकार के द्धारा निर्धारित राशि कुल 3500 कंप्यूटर इंटी करने को किसान का नाम दर्ज और आपदा के तहत सुखाड़ घोषित फार्म भरकर इंटी करने में तेजी लाएं यही नही जिला अधिकारी बीआरसी भवन पहुंचकर चल रही योजनाओं का उनके द्वारा बारीकी से निरीक्षण मौजूदा कंप्यूटर ऑपरेटर ऑपरेटर को बताया कि प्रतिदिन एक ऑपरेटर डेढ़ सौ डाटा को इंट्री करें जबकि इसके पूर्व रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय में कार्य कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा एक सौ एंट्री के नीचे ही था उक्त मौके पर रामगढ़ चौक के अंचल अधिकारी अमर कुमार शर्मा को भी जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने निर्देश देते हुए कहा की जल्द से जल्द आवेदक के खाता में 3500 का एंट्री करके भुगतान कर दें । जबकि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को अंचल अधिकारी अमर कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रामगढ़ चौक प्रखंड के सात पंचायत में टोटल लगभग 16000 परिवार का डाटा कलेक्ट हुआ है जिसमें शुक्रवार तक 2500 परिवार के खाता में भुगतान कर दिया गया है और जल्द सभी का इंट्री कर भुगतान कर दिया जाएगा।


इस संबध में लखीसराय जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 15 दिन पहले ही जिला के सात प्रखंडो के कुछ इलाको को सुखागस्त इलाका घोषित किया गया था जिसमें लाभुकों तक सुविधा प हॅुचना है जिसे जल्द जल्द उन लाभुकों उनकी निर्धारित राशि मिले और कामों में तेजी लाने और डाटा इंटी ऑपरेटर को इंटी करने को लेकर निर्देश जारी किया गया है ।