October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

जर्जर सड़क निर्माण को लेकर आक्रोशित लोगों ने किया घंटो जाम

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के रामगढ़ और हलसी जाने वाले दो प्रखंडों को जोड़ने वाली जर्जर सड़क के निर्माण करने को लेकर स्थानीय आक्रोशित ग्रामीणों ने रामगढ़ गांव के पास सिकंदरा जाने वाली मुख्य मार्ग सड़क को घंटों जाम कर निर्माण की मांग की है। आपको बता दे कि लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत कठौतिया, रामनगर, राता, बरूई गांव होते हुए बहिरामा गांव के पास सेठना संपर्क पथ को जोड़ने वाली सड़क लंबे अरसे से जर्जर होने के कारण आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने संध्या को रामगढ़ गांव के पास सिकंदरा लखीसराय मुख्य सड़क को घंटो जाम कर दिया। यह सड़क रामगढ़ प्रखंड एवं हलसी प्रखंड को जोड़ते हुए जमुई मुख्य सड़क को जोड़ती है। इस सड़क के जर्जर रहने से हजारों लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। खासकर डिलीवरी पेशेंट एवं स्कूली विद्यार्थियों को हॉस्पिटल स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है। जिसको लेकर देर शाम दर्जनों गांव के ग्रामीणों इकट्ठे होकर सिकंदरा लखीसराय मुख्य सड़क को घंटो जाम कर दिया। जाम की सूचना पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता में सहमति के बाद घंटों बाधित यातायात सुचारु किया है।

इस संबध में लखीसराय जिला अधिकारी ने बताया कि बाके ही दर्जनों गांव जाने वाली मुख्य सड़क टुटी हुई है आज बुधवार को हलसी प्रखंड का निरिक्षण कर वापस लौट रहे थे इसी दरम्यान रामगढ़ चौक के पास सैकड़ो ग्रामीण सड़क निर्माण को लेकर जाम किया था जिसकी समस्या सुनकर संबधित विभाग को कहा गया है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।