November 25, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

दानापुर डी.आर.एम ने अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने का दिया निर्देश

Ben News 24 Live


लखीसराय रेलवे स्टेशन से हटे उत्तरी दिशा में बसे महादलित परिवारों को रेलवे जमीन से अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने का निर्देश पर अड़े महादलित परिवार के लोग डीएम कोे सौपा आवेदन।
लखीसराय जिले के रेलवे हटा मैदान में बसे दलित महादलित परिवार को डीआरएम ने हटाने का निर्देश जारी किया है जिसको लेकर महादलित परिवार के सदस्यों ने जिला अधिकारी को उक्त जमीन पर बसे रहने को लेकर एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आपको बता दे कि पिछले कई सालो से महादलित के लोग अपना झुग्गी झोपड़ी बना कर प्लेटफार्म के उत्तरी दिशा में रह रहे है जिसे आज दानापुर डी.आर.एम के आदेश पर खाली कराने को लेकर आर.पी.एफ और जी.आर.पी पुलिस ने कवायत तेज की थी और दो दिनो के अंदर झुग्गी झोपड़ी हटाने की बात कही गई। इस पर महादलित के सैकड़ों लोगों के द्धारा मौजूदा पुलिस कर्मी को बताया कि सन 1994 में बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के द्धारा उस समय में ही लोगों को जमीन अनुदान का पर्चा काटे जाने की बात स्वीकार किया है। साथ ही यह भी बताया । कई लोगो ंने हाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा जारी घोषणा कि बात कही है जिसमें हर एक दलित महादलित परिवार को 33 डिसमिल जमीन दिए जाने की घोषण की है। इसी को लेकर लोग अडे रहे बाद में जमीन से अतिक्रमण नही हटाने को लेकर अपना अधिकार मांगने के लिए सैकड़ों लोगों ने डीएम लखीसराय संजय कुमार सिंह को आवेदन दिया है। और लोगो ने जिला समाहरणालय में धरना भी दिया है। इस संबध में आरपीएफ इस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि उक्त जमीन पर डीआएम के पत्र आलोक पर कार्रवाई की जानी है जिसको लेकर निर्माणधीन महादलितों को उक्त जमीन को खाली करने को लेकर नेाटिस दिया गया है।